Move to Jagran APP

महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर किया ध्वाजारोहण

महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मूंदड़ी और डॉ. भीम राव आंबेडकर राजकीय कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर कुलपति डॉ. श्रेयांश द्विवेदी और कॉलेज प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल बेदी ने ध्वजारोहण किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 06:10 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 06:10 AM (IST)
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर किया ध्वाजारोहण

जागरण संवाददाता, कैथल : महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मूंदड़ी और डॉ. भीम राव आंबेडकर राजकीय कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर कुलपति डॉ. श्रेयांश द्विवेदी और कॉलेज प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल बेदी ने ध्वजारोहण किया। कुलपति डॉ. श्रेयांश द्विवेदी ने भारतीय संविधान की व्याख्या करते हुए भारतीय जीवन मूल्यों एवं भारतीयता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल बेदी ने बताया कि स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी समस्या मानसिक गरीबी है, जिसको गीता के मूल्यों पर चलकर दूर किया जा सकता है।

loksabha election banner

सिल्वर ऑक इंटरनेशनल स्कूल

शहर के सिल्वर ऑक इंटरनेशनल स्कूल 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वंदे मातरम, देश रंगीला सहित अन्य देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया। स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू अनेजा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और दर्शकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। स्कूल निदेशिका डॉ. सोनाली चौधरी ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

ईंट भट्ठे पर गरीब बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

रेडक्रॉस सोसाइटी ने गांव फ्रांसवाला स्थित ईट भट्ठा पर गरीब बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के साथ जाकर मनाना ही सच्ची राष्ट्र भक्ति और सेवा है, जिसमें जीवन का सच्चा आनंद छिपा हुआ है। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने संविधान सुरक्षा की शपथ ली। इस मौके पर रवि, राजेश, रघु, पुलिया, वीरमति, सहित अन्य मौजूद थे।

भारत विकास परिषद शाखा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

भारत विकास परिषद शाखा की तरफ से परिषद भवन में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय संगठन मंत्री राजकुमार मित्तल ने की। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. अभिषेक गोयल ने गणतंत्र दिवस की जानकारी दी। इसके बाद सदस्यों और बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए। शाम के समय केशव बस्ती एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया। जिसमें 80 बच्चों और 50 के करीब महिलाओं के रक्त की जांच के नमूने लैब टेक्नीशियन मुकेश गोयल ने लिए। संयोजक आरपी सिगला रहे। इस मौके पर नरेश मित्तल, प्रदीप शर्मा, नरेश गर्ग, आरपी सिगला, राजकुमार मित्तल, संजय भार्गव, मोनिका भार्गव, विनोद गोयल, विनोद मित्तल, आशा ठकुराल, वीणा गर्ग मौजूद थे।

अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता कराई

द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता को आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उत्साहित करना और प्रतियोगिता के दौर में स्व मूल्यांकन करना है। इस कार्यक्रम में सीए आरएल बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीवन के सहायक एसएचओ रामलाल ने की। प्रधानाचार्या सपना सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पारितोषित किया।

एसडीएम ने किया ध्वजारोहण

कलायत के एसडीएम विवेक चौधरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर विभिन्न टुकडि़यों ने मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और शहीद के परिजन मटौर निवासी भगवंती, कैलरम निवासी राधा देवी व कौलेखां निवासी गुड्डी देवी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। एसडीएम ने कहा कि हमें संविधान की बदौलत ही देश के सभी धर्मों, संप्रदायों और जातियों के लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक ²ष्टि से समान अधिकार प्राप्त हुए। कार्यक्रम में नौ टुकड़ियों की ओर से किए गए मार्च पास्ट के बाद विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सामूहिक शारीरिक अभ्यास का प्रदर्शन किया।

खंड सीवन के स्कूलों में मनाया गणतंत्र दिवस

सीवन के खंड सीवन के स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सीवन में सबसे अधिक शिक्षित युवती डॉ. कशिका शर्मा ने ध्वजारोहण किया। मुख्यातिथि हलका विधायक चौधरी ईश्वर सिंह ने शिरकत की। चौधरी ईश्वर सिंह ने कहा कि केवल अक्षर ज्ञान तक ही सीमित न रहा जाए। एनसीसी कैडेट्स ने परेड कर ध्वज को सलामी दी। सीवन के गांव कांगथली के माता गुजरी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने समा बांधा। लैंडरकीमा में जिला परिषद चेयरमैन हरदीप अंधली और भाजपा नेता रवि तारांवाली ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने प्रांगण में पेवर ब्लाक व शेड का उद्घाटन किया। शिक्षित लड़की बिदू रानी, सरपंच शरणजीत सिंह मुख्याध्यापक कर्म सिंह, मेहर चंद, करतार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

देशभक्ति की कविताओं, नृत्यों और नाटिकाओं से सबका मन मोहा

कैथल के आइजी स्कूल मे प्रधानाचार्या वीना अग्रवाल की अगुवाई में तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रधान जेबी खुरानियां ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्या रंजू गुप्ता ने की। विद्यार्थियों ने देश भक्ति की कविताओं, नृत्यों और नाटिकाओं से सबका मन मोहा। समारोह का मंच संचालन प्राध्यापिका आशना खुराना ने किया। धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

पूंडरी के गांवों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। एएस स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं हलका विधायक रणधीर सिंह गोलन ने शिरकत की, जबकि स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुदेश कुमार बंसल ने की। इस मौके पर विधायक ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय गान भी गाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल कमेटी के सीनियर वाइस प्रधान डॉ. सुभाष चंद बंसल, सचिव जयपाल सैनी, सह सचिव महेश मंगल, प्राचार्या डॉ. गीता देवी, हरबंस मिगलानी, मंडी प्रधान बाबूराम मुंदडी, मनदीप राज गोलन सहित समस्त शिक्षक वर्ग, विद्यार्थी वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा। गुरुकुल पूंडरी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने ध्वजारोहण किया। संविधान ने दिया सभी को न्याय, समानता और स्वतंत्रता का अधिकार: शशि वसुंधरा

गुहला चीका की एसडीएम एसडीएम शशि वसुंधरा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। समारोह में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने सामूहिक मास पीटी शो, लेजियम की प्रस्तुति दी। ज्ञानदीप स्कूल के बच्चों ने योगा की प्रस्तुति से सबको रोमांचित कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका के बच्चों ने वंदे मातरम व हरियाणवी गिद्दा, कोहिनूर इंटर नेशनल अकादमी टटियाणा के बच्चों ने ग्रुप सोंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुहला के बच्चों ने नशा मुक्ति पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। डीएवी कॉलेज चीका में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. एसआर जैन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रो. सविता शर्मा, प्रो. राजेंद्र गोयल, डॉ. राजेंद्र सिंह, सुशील गोयल, प्रो. नीरज सिंह, प्रो. गुरतेज सिंह, प्रो. सीमा, प्रो. ज्योति, प्रो. चांद किरण, प्रो. याक्षी मौजूद थे।

सलेमपुर महदूद में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

ढांड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर महदूद में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गांव में सबसे अधिक शिक्षा प्राप्त बेटी नेहा टामक और सरपंच ईशम सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरपंच इशम सिंह ने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे है यह सब हमें उन वीर सपूतों की बदौलत मिली है। जिन्होंने हंसते-हसंते देश की आजादी की खातिर अपने प्राणों की कुर्बानी दी। कार्यक्रम के अंत में सरपंच ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.