Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सीएम घोषणाओं के प्रति ढुलमुल रवैये पर डीसी ने अफसरों को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री की घोषणाओं के प्रति अफसरों के ढुलमुल रवैये को देखकर डीसी सुजान सिंह ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। एक-एक करके कई विभागों के अफसरों से उन्होंने जवाबतलबी की और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नोटिस जारी कर दिए।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 10 Apr 2021 06:21 AM (IST)
Hero Image
सीएम घोषणाओं के प्रति ढुलमुल रवैये पर डीसी ने अफसरों को लगाई फटकार

जागरण संवाददाता, कैथल: मुख्यमंत्री की घोषणाओं के प्रति अफसरों के ढुलमुल रवैये को देखकर डीसी सुजान सिंह ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। एक-एक करके कई विभागों के अफसरों से उन्होंने जवाबतलबी की और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नोटिस जारी कर दिए।

डीसी ने अफसरों को यहां तक कह दिया कि सिर्फ चिट्ठियां सरकाने से काम पूरे नहीं होते। जिस काम के लिए तनख्वाह लेते हो, उसके साथ न्याय करना भी आना चाहिए। भविष्य में अगर कोई भी अधिकारी टरकाऊ जवाब और लंबित काम लेकर मीटिग में आया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीसी शुक्रवार को अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर हुए विकास कार्यों की समीक्षा के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

सख्त हो गए सुजान सिंह

अफसरों के आधे-अधूरे जवाब सुनकर डीसी सुजान सिंह सख्त हो गए। संतोषजनक कार्य नहीं करने और देरी करने पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह व वरूण, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता केके बठला, मार्केटिग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता डीपी नैन, पशुपालन उपनिदेशक डा. मंगल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही इन सबके खिलाफ मुख्यालय रिपोर्ट करने के भी निर्देश दिए। कहा कि अफसर कार्यालय में बैठकर कहानी नहीं बनाएं, बल्कि फील्ड में जाकर कार्यों में तेजी लाएं।

यह है स्टेट्स रिपोर्ट

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में से 66 घोषणाओं पर कार्य चल रहा है। जिला में मुख्यमंत्री की ओर से कुल 285 घोषणाएं की गई थी, जिनमें से 182 पूरी हो चुकी हैं। 19 फिजिबल नहीं हैं और अभी 18 लंबित हैं। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजन की सुविधा को देखते हुए यह घोषणाएं की हैं, जिसे जल्द पूरा करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

खुद चंडीगढ़ जाओ, काम कराओ

डीसी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक तक कोई भी लंबित मांग नही होनी चाहिए। किसी कार्य में कोई दिक्कत है तो खुद चंडीगढ़ मुख्यालय जाकर उसे पूरा करें। आंधली के खेल स्टेडियम और सौंगल में बनने वाले जूडो हाल के लिए जिला खेल अधिकारी चंडीगढ़ जाकर आवश्यक कार्रवाई करवाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर परिषद क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये से विभिन्न 23 विकास कार्य संपन्न होने हैं। संबंधित विभाग डीएमसी से जरूरी कार्रवाई करवाकर एलोकेशन फंड के लिए तुरंत मुख्यालय भिजवाएं। गांव खेड़ी सिबल में पशु अस्पताल का निर्माण होना है।

इसके लिए भी जल्द जमीन का चयन करके कार्य किया जाए। गांव धुंधरेहड़ी में पशु अस्पताल के लिए पंचायत ने जमीन दे दी है। इस स्थान पर भी कार्य जल्द पूरा हो।