Kaithal: राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा, स्टाक में चार क्विंटल चीनी ज्यादा तो पांच क्विंटल गेहूं कम

Kaithal प्रदेश में आनलाइन राशन वितरण प्रणाली के बीच डिपो के एडिशन चार्ज के नाम पर होल्डर ने व्यापक स्तर पर चीनी और गेहूं में धांधली काे अंजाम दिया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता डीएसपी रवींद्र शर्मा के निर्देश पर टीम द्वारा की गई छापा कार्यवाही में गोलमाल से पर्दा उठा।