Move to Jagran APP

विज पर करें देशद्रोह का केस : अभय चौटाला

जागरण संवाददाता, जींद : इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय ¨सह चौटाला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा ग

By Edited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 11:25 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 11:25 PM (IST)
विज पर करें देशद्रोह का केस : अभय चौटाला
विज पर करें देशद्रोह का केस : अभय चौटाला

जागरण संवाददाता, जींद : इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय ¨सह चौटाला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जो टिप्पणी की है, वह पूरे देश का अपमान है। उन्हें तुरंत बर्खास्त करके देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

loksabha election banner

एसवाईएल पर अभय ने कहा कि 23 फरवरी को इस्माइलाबाद के पास इनेलो नहर की खुदाई शुरू करेगी। इसके लिए कार्यकर्ता तैयार हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। वे सोमवार यहां जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

अभय ने कहा कि प्रत्येक जिले में हजारों की संख्या में कर्मठ लोगों को इनेलो से जोड़ा जाएगा। तीन साल पहले पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया था। स्वर्ण जयंती के मौके पर सरकार ने 1700 करोड़ रुपए खर्च किए, जिसमें से 30 लाख रुपये तो केवल हेमामालिनी का डांस देखने पर खर्च कर दिए। भाजपा नेताओं को हेमामालिनी का डांस ही देखना है तो अपने खुद के पैसे खर्च करें न कि प्रदेश की जनता की खून-पसीने की कमाई को पानी की तरह बहाए। एसवाईएल नहर की खुदाई के साथ-साथ इनेलो-कांग्रेस तथा भाजपा की जड़ें भी कस्सी से खोदने का काम करेगी। एसवाईएल मुद्दे पर कांग्रेस औरभाजपा की नियत साफ नहीं है। बार-बार प्रधानमंत्री से मिलने का समय इनेलो ने मांगा है लेकिन प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बात भी नहीं करना चाहते। इससे स्पष्ट है कि भाजपा नहीं चाहती कि हरियाणा के हिस्से का पानी उसको नहीं मिले।

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि जिले में सदस्यता अभियान मौजूदा विधायकों की निगरानी में चलाया जाएगा। उचाना में दुष्यंत चौटाला, जींद में डॉ. हरिचंद मिढ़ा, नरवाना में पिरथी नंबरदार, जुलाना में परमेंद्र ¨सह ढुल, सफीदों में कलीराम पटवारी की देखरेख में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। अरोड़ा ने कहा कि इनेलो किसी भी सूरत में वापस नहीं हटेगी तथा एसवाईएल नहर को खोदकर ही दम लेगी। इनेलो का हर कार्यकर्ता 23 फरवरी का इंतजार कर रहा है।

सरकार को तीन योजनाओं पर घेरा

अभय ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक केवल तीन ही योजनाएं प्रदेश में बनाई हैं। पहली प्रदेश को बांटने की योजना जो कि जाट आरक्षण आंदोलन की आड़ लेकर चलाई लेकिन प्रदेश के लोग आपसी भाईचारा पसंद करते हैं। उन्होंने भाजपा को इस योजना में सफल नहीं होने दिया। दूसरी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटने की योजना बनाई। इसके तहत बड़े-बड़े उद्योगपतियों अंबानी तथा अडानी को लाभ पहुंचाया गया। तीसरा योजना किसानों को धान के भाव के रुप में लूटने की बनाई। किसानों से धान 1200-1250 रुपए खरीद कर 1560 रुपए बेची। किसानों के 15 रुपए प्रति ¨क्वटल नमी के नाम पर काट लिए गए।

यह रहे मौजूद

मौके पर इनेलो के जिला प्रधान कलीराम पटवारी, विधायक परमेंद्र ¨सह ढुल, डॉ. हरिचंद मिढ़ा, पृथी नंबरदार, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, सूरजभान काजल, बलदेव वाल्मीकि, डॉ. राचमंद्र जांगड़ा, भलेराम श्योकंद, भगवान दास, प्रदीप गिल, दयानंद कुंडू, हलका प्रधान सुभाष देशवाल, भूपेंद्र जुलानी, प्रवीण बैनीवाल, सुदेश चौपड़ा, प्रताप लाठर, हरीश अरोड़ा, आनंद लाठर, आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.