Move to Jagran APP

झगड़े में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग की हत्या करने के जुर्म में तीन को उम्रकैद की सजा

जागरण संवाददाता जींद गांव बीबीपुर में लगभग तीन साल पहले तेजधार हथियार व ईंटों से हमला क

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Aug 2022 11:42 PM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2022 11:42 PM (IST)
झगड़े में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग की हत्या करने के जुर्म में तीन को उम्रकैद की सजा

जागरण संवाददाता, जींद : गांव बीबीपुर में लगभग तीन साल पहले तेजधार हथियार व ईंटों से हमला करके बुजुर्ग की हत्या करने के जुर्म में तीन लोगों को अदालत ने उम्रकैद व 15-15 हजार रुपये जुर्माना किया है। जुर्माना राशि नहीं भरने की सूरत में छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

loksabha election banner

अदालत में चले अभियोग के अनुसार गांव बीबीपुर निवासी रणबीर सिंह ने 16 सितंबर 2019 को सदर थाना पुलिस को शिकायत दी कि 15 सितंबर रात को उनके पड़ोसी बीरमति, मंजू व रामदे आपस में झगड़ा कर रहे थे। झगड़े की आवाज सुनकर उसका पिता बीर सिंह आकर झगड़ा कर रही महिलाओं को समझाने लगा। इसी दौरान आरोपित तुषार, जगबीर, विकास, मंजू व कर्ण सिंह की पत्नी रामदे ने उसके पिता बीर सिंह पर ही तेजधार हथियार व ईंटों से वार किया। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए तो आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। गंभीर चोट लगने के चलते उसके पिता बीर सिंह को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उस समय तुषार जगबीर, विकास, मंजू, कर्ण सिंह की पत्नी रामदे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था।

वीरवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितु गर्ग की अदालत ने तुषार, विकास, जगबीर को हत्या का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा व 15-15 हजार रुपये जुर्माना किया है। जबकि महिला मंजू व रामदे को अदालत में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।

रास्ता रोककर पिता-पुत्र पर लाठी, राड से हमला कर किया घायल

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव कालवन में रास्ता रोककर पिता-बेटे पर हमला करने पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

गांव कालवन निवासी सोहनलाल उर्फ सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 अगस्त रात को जब वह दुकान से सामान लेकर घर से जा रहा था, तो रास्ता में उसके ही गांव के बृजलाल, सोनू, पोला, रणधीर, कृष्ण, रामकुमार, संदीप, मोनू, सावित्री, नीलम, रीना जोकि हाथों में लाठी, लोहे की राड, ईंटें लिए हुए थे। इसके बाद बृजलाल ने लोहे की राड उसके सिर में मारी और सोनू, संदीप, मोनू, राजकुमार ने लाठी से चोटें मारी। वहीं पोला, कृष्ण, रणधीर, सावित्री, नीलम, रीना व सतीश ने ईंटों से उसके ऊपर हमला किया। जब उसने शोर मचाया, तो उसका पिता महावीर उसको छुड़वाने आये, तो रामकुमार ने उसके पिता के हाथ पर लाठी मारी। पड़ोसी इकट्ठा होने पर वे जाते-जाते उनको जान से मारने की धमकी दे गये।

इसके बाद स्वजन उसको तथा उसके पिता को नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां गंभीर अवस्था के कारण अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सोहनलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.