Move to Jagran APP

सफीदों में महाराणा प्रताप के नाम से बनेगा चौक

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश सरकार चुनावी मोड में आ चुकी है। सफीदों में रविवार को महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 मिनट तक प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 May 2018 10:45 PM (IST)Updated: Sun, 20 May 2018 10:45 PM (IST)
सफीदों में महाराणा प्रताप के नाम से बनेगा चौक
सफीदों में महाराणा प्रताप के नाम से बनेगा चौक

जागरण संवाददाता, जींद : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश सरकार चुनावी मोड में आ चुकी है। सफीदों में रविवार को महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 मिनट तक प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे। मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा फोकस भ्रष्टाचार पर रहा। समारोह के आयोजक भाजपा के जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाई और महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने राजपूत समाज के लिए कई घोषणाएं करते हुए करनाल के बागवानी विवि का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने और तरावड़ी में पृथ्वीराज चौहान स्मारक बनाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने सफीदों हलके के राजपूतों को लुभाने के लिए शहर के किसी चौक का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की घोषणा भी की। सफीदों हलके में राजपूतों के चार बड़े गांव मुआना, ¨सघाना, बिटानी, सिवानामाल हैं, जिनमें करीब साढ़े नौ हजार वोटर हैं। मुख्यमंत्री ने इन वोटरों का भाजपा की तरफ झुकाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने हर देशवासी को सिर ऊंचा रखते हुए स्वाभिमान से जीना सिखाया। सरकार ने महाराणा प्रताप के बुरे समय के साथी रहे गाडिया लुहारों को विकास की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दस हजार परिवारों का रजिस्ट्रेशन करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। --मोदी में दिखती है प्रताप की छवि: राठौर

विशिष्ट अतिथि केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन ¨सह राठौर ने कहा कि जिस प्रकार महाराणा ने उस समय की विषम परिस्थितियों में जनसाधरण और देश के लिए लड़ाई लड़ी, उसी प्रकार आज देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में महाराणा प्रताप की छवि दिखाई देती है, जो आज के माहौल में भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने की दिशा में अग्रसर हैं। देशवासियों को आज बाहरी खतरे के साथ अंदरूनी समाज को बांटने वाली ताकतों से सजग रहने की आवयश्कता है। राठौर ने कहा कि हरियाणा ने भाईचारा, खेल और वीरता में कमाल करके दिखाया है। --भिवानी से सहारनपुर सड़क का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर हो: बीरेंद्र

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र ¨सह ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे महान पुरुषों की जयंती से हमें समाज में नया करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को भिवानी से सहारनपुर तक सड़क का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखना चाहिए। विधायक प्रेमलता ने कहा कि राजपूत और जाट समाज खेल और युद्ध में आगे रहा है। हरियाणा के राजपूत समाज के जनरल वीके ¨सह और जाट समाज के जनरल दलबीर सुहाग सेनाध्यक्ष रहे हैं। --अमरपाल राणा का कद बढ़ा

समारोह के आयोजक भाजपा के जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने कार्यक्रम में अच्छी भीड़कर जुटाई, जिससे पार्टी में उनका कद और बढ़ गया। मुख्यमंत्री भी अच्छी हाजिरी देखकर काफी खुश नजर आए। अच्छी गर्मी के बावजूद पंडाल पीछे तक भरा हुआ था। अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट के दावेदारों में अमरपाल राणा भी शामिल हैं। लोगों में जोश इतना था कि सीएम के संबोधन के समय भी ¨जदाबाद के नारे लगा रहे थे। इन्होंने भी किया संबोधित

समारोह को उत्तरप्रदेश के सरधना से विधायक संगीत सोम, विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुज्जर, हरियाणा अकादमी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक जसबीर देशवाल, एचपीएससी के सदस्य सुरेंद्र ¨सह, विजयपाल ¨सह एडवोकेट, राजपूत समाज के अध्यक्ष कर्नल देवेंद्र ¨सह, बीजेपी प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र राणा, पूर्व विधायक सुरेखा राणा, शशि परमार, तीनों ब्लॉक समिति के चेयरमैन, रणबीर बिटानी, साहब ¨सह लाम्बा, ठाकुर विक्रम ¨सह, अखिल गुप्ता, खिलाड़ी विकास राणा, डॉ. ओपी पहल सहित उपस्थित रहे। आईएएस में चयनित दीपक पुंडीर व चिकित्सक डॉ. मुकेश को सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.