Move to Jagran APP

जुलाना हलके में 12 नए अंबेडकर भवन व 21 एससी चौपाल बनेंगी: ढुल

जुलाना से निर्वतमान विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से हलके में ग्राम विकास की 100 से अधिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में आधारभूत संरचना के सुधारीकरण से जुड़ी अलग-अलग योजनाओं के निर्माण कार्यों को शुरू कराया। जुलाना से निर्वतमान विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से हलके में ग्राम विकास की 100 से अधिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में आधारभूत संरचना के सुधारीकरण से जुड़ी अलग-अलग योजनाओं के निर्माण कार्यों को शुरू कराया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Sep 2019 09:43 AM (IST)Updated: Sat, 14 Sep 2019 09:43 AM (IST)
जुलाना हलके में 12 नए अंबेडकर भवन व 21 एससी चौपाल बनेंगी: ढुल
जुलाना हलके में 12 नए अंबेडकर भवन व 21 एससी चौपाल बनेंगी: ढुल

जागरण संवाददाता, जींद : जुलाना से निर्वतमान विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से हलके में ग्राम विकास की 100 से अधिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में आधारभूत संरचना के सुधारीकरण से जुड़ी अलग-अलग योजनाओं के निर्माण कार्यों को शुरू कराया।

loksabha election banner

गांव आसन में गली निर्माण व पिछड़ा वर्ग के लिए चौपाल जीर्णोद्धार कार्य शुरू करवाते हुए ढुल ने कहा कि जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 12 नए डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन बनने के अलावा विभिन्न गांवों की लगभग आठ दर्जन चौपालों का जीर्णोद्धार होगा। पांच दर्जन से ज्यादा नयी गलियां व पिछड़ा वर्ग के लिए 21 चौपालों में निर्माण कार्य शुरू होगा। इसी प्रकार लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न गांवों में अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए नईं चौपालें बनेंगीं। कुल मिलाकर सभी विकास कार्यों पर 17.5 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी।

परमेंद्र ढुल ने बताया कि उक्त सभी कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से करवाये जा रहे हैं। इसके लिए सभी सम्बंधित ग्राम पंचायतों के खातों में सरकार द्वारा राशि भेज दी गयी है। अगले कुछ ही दिनों में सभी परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। परमेन्द्र ने बताया कि गांव अशरफगढ़, गुलकनी, किनाना, ईगराह, बराह कलां, सुन्दरपुर, लिजवाना कलां, नन्दगढ़, घिमाना, जैजैवंती, जुलाना लाइनपार कॉलोनी आदि में डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में भवन व चौपालों का निर्माण होगा। इसी प्रकार गांव रामराय, रामकली, ढाणी, बराहखुर्द, बराड़खेड़ा, आदि में वर्तमान चौपालों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। गांव किनाना, गतौली, पोकरीखेड़ी, व जुलाना लाइनपार कॉलोनी में नई नायक चौपालों का निर्माण किया जाएगा। गांव हथवाला, रामराय, सिवाहा, बराहखुर्द, लिजवानाखुर्द, राजपुरा, अकालगढ़, गढ़वाली, झमोला, बिशनपुरा, बराड़खेड़ा, निडाना, निडानी, भैरोंखेड़ा, करसोला, पौली, गढ़वाली, लखमीरवाला, बुआना, जुलाना लाइनपार कॉलोनी, कमाचखेड़ा, आदि में अनुसूचित जाति व जनजाति के अन्य वर्गों के लिए नई चौपालों का निर्माण व जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन सब पर लगभग 6 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.