Move to Jagran APP

उचाना खुर्द आईटीआइ में होंडा बनाएगी ट्रेनिग सेंटर, अस्पताल में पीपीपी मोड पर कैथ लैब

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलके को देशभर में सबसे आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Jan 2020 07:22 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jan 2020 07:22 AM (IST)
उचाना खुर्द आईटीआइ में होंडा बनाएगी ट्रेनिग सेंटर, अस्पताल में पीपीपी मोड पर कैथ लैब
उचाना खुर्द आईटीआइ में होंडा बनाएगी ट्रेनिग सेंटर, अस्पताल में पीपीपी मोड पर कैथ लैब

संवाद सूत्र, उचाना

loksabha election banner

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलके को देशभर में सबसे आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा। युवाओं को स्किल ट्रेनिग देने के लिए होंडा कंपनी की तरफ से उचाना खुर्द आईटीआई में ट्रेनिग सेंटर खोला जाएगा। इसी तरह उचाना के अस्पताल में गुरुग्राम की तर्ज पर पीपीपी मोड पर कैथ लैब खोलने पर भी बातचीत चल रही है। इससे लोगों को उचाना में बड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें रोहतक पीजीआई नहीं भागना पड़ेगा।

शुक्रवार को धन्यवादी दौरे पर उचाना खुर्द गांव में सरपंच प्रतिनिधि ने आईटीआई ने ट्रेड बढ़ाने की मांग की तो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां होंडा का ट्रेनिग सेंटर दो से तीन महीने के अंदर बन जाएगा। इसको लेकर एक करोड़ रुपए भी होंडा खर्च करेगी। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि होंडा ट्रेनिग सेंटर में कोर्स करने वाले वाले युवाओं को होंडा में नौकरी मिल सकेगी। इससे पहले दुष्यंत ने 83 लाख से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास किया। दुष्यंत ने बुडायन, बड़ौदा, घोघड़ियां, छातर सहित 11 गांवों के दौरे किए। डिप्टी सीएम ने कहा कि संगठन किसी भी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत होता है। 20 जनवरी तक पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है। इसलिए अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए घर-घर जाए। ग्राम पंचायत 30 से 40 लाख रुपए के एस्टीमेट बना कर भिजवाए ताकि नए बजट से पहले उन्हें मंजूर करवाया जा सकें। इस मौके पर जिला प्रधान कृष्ण राठी, पिरथी नंबरदार, जोरा डूमरखां, विश्ववीर नंबरदार, प्रो. जगदीश सिहाग, सिकंदर बुडायन, नसीब घसो, कुलदीप रंधावा, गुरदीप सांगवान, सूर्यदेव सुदकैन, नंदलाल शर्मा, वीरेंद्र कौशिक, शमशेर नगूरां, वीरेंद्र संदलाना, भूरिया श्योकंद, महेंद्र लोधर, भलेराम श्योकंद, रणबीर श्योकंद, मनोज शर्मा, डॉ. ईश्वर, धर्मबीर, अजमेर वकील, सिक्कम सफा खेड़ी, महीपाल, कर्ण सिंह दरोली, ओमदत्त शमर, रमेश घोघड़िया, दलबीर खटकड़, विजय श्योराण, रणधीर बूरा, सरणा तारखा, मनोज चहल मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.