Move to Jagran APP

तिरंगे के लिए जान कुर्बान कर देता है फौजी : कैप्टन गिल

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले वरिष्ठ नागरिक फोरम अखिल भारतीय जयहिद मंच व अन्ना टीम के सहयोग से शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देकर विजय दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jul 2019 09:31 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jul 2019 06:41 AM (IST)
तिरंगे के लिए जान कुर्बान कर देता है फौजी : कैप्टन गिल
तिरंगे के लिए जान कुर्बान कर देता है फौजी : कैप्टन गिल

जागरण संवाददाता, जींद : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले वरिष्ठ नागरिक फोरम, अखिल भारतीय जयहिद मंच व अन्ना टीम के सहयोग से शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देकर विजय दिवस मनाया। डीसी डॉ. आदित्य दहिया व परिषद के प्रधान कैप्टन कपूर सिंह गिल ने पुष्प चक्र अर्पित किए। एनसीसी कैडेट्स ने सलामी शस्त्र देकर शहीदों को सम्मान दिया।

loksabha election banner

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रधान कैप्टन कपूर सिंह गिल ने शहीदों को नमन करते हुए सीमा पर फौजियों के संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि फौजी जब सीमा पर होता है तो उसका लक्ष्य सिर्फ देश सेवा होता है। तिरंगे के लिए वह जान कुर्बान करने से पीछे नहीं हटता। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह फौजियों के मान-सम्मान में कोई कसर न छोड़े। हमारा कर्तव्य बनता है कि कारगिल शहीदों के परिवारों की भी समय-समय पर सुध लें।

परिषद के प्रदेश उप प्रधान कर्नल डीके भारद्वाज ने बताया कि अगले पखवाड़े में परिषद के सैनिक स्कूल और कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी देंगे।

इस मौके पूर्व वाइस चांसलर डॉ. एके चावला, नगराधीश दलबीर सिंह, डीएसपी कप्तान सिंह, कर्नल रामनिवास लोहान, सूबेदार मेजर इंद्र सिंह भारद्वाज, कमांडेंट रमाकांत, कर्नल महिपाल शर्मा, ऑनरेरी कैप्टन जयपाल व कर्ण सिंह, एनसीसी बटालियन के सीओ कर्नल नेगी, कर्नल असीम, कल्याण अधिकारी कर्ण सिंह, शमशेर सिंह, सतपाल, सुखबीर रेढू, रामबीर, पालेराम, कर्म सिंह, कुलदीप, रामभज, रणधीर सिंह, नरेश, नायब सूबेदार तारीफ सिंह, सूबेदार मेजर सेवा सिंह, जयभगवान सैनी, सूबेदार जयपाल, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले कैप्टन जय सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। जयहिद मंच के संस्थापक सुरेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर साइकल रैली का आगाज किया। यह हरियाणा में बने शहीद स्मारकों पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। समारोह में पूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों ने भी हिस्सा लिया।

आधारशिला पब्लिक स्कूल

फोटो : 4

जींद : आधारशिला पब्लिक स्कूल के स्काउट के कब व बुलबुल ग्रुप के बच्चों ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने देशभक्ति कविता व गीत गाए। स्कूल निर्देशिका अंजू सिहाग व प्राचार्य केके भार्गव ने बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हमें देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

देश को अंदर से मजबूत व सुरक्षित रखना भी देशभक्ति : डीडी विद्यार्थी

फोटो : 11

जींद : सेना देश की रक्षा करती है, बाहरी आक्रमणकारियों से देश को बचाती है, लेकिन देश के अंदर रहने वाले नागरिक देश को अंदर से मजबूत और सुरक्षित करें तो यह भी देशभक्ति कहलाती है। यह उद्गार डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में कहे।

डॉ. विद्यार्थी ने कहा कि जींद निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर रघुवीर सिंह नेहरा ऐसे सैनिक हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध के समय अहम भूमिका निभाई। तत्कालीन सूबेदार मेजर ने युद्ध में बोफोर्स तोपों शहीद पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ाए थे।

-------------------

डीएन स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस

फोटो : 2

जींद : डीएन मॉडल स्कूल में कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशक विरेंद्र ढिल्लो, प्राचार्या कविता शर्मा, अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भारतीय वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। बच्चों ने फौजी वर्दी को पहना तथा कविताओं का वाचन किया।

गोपाल स्कूल में चित्रकला व कवि सम्मेलन

फोटो : 10

जींद : गोपाल विद्या मंदिर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर चित्रकला व कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ व कलाकृतियां बनाई। प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को कारगिल युद्ध से संबंधित फिल्म भी दिखाई गई। स्कूल की योगासन व शतरंज की टीमें क्रमश: स्वर्ण व रजत पदक लेकर लौटी। विद्या भारती हरियाणा का 32वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 23 से 25 जुलाई तक मेवात में हुआ। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार जैन, सचिव डॉ. प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष महेश सिघल व प्राचार्य बलबीर सिंह ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.