Move to Jagran APP

चुनाव प्रचार हुआ समाप्त, धारा 144 लागू

3 मई को होने वाले जुलाना नगर पालिका के चुनाव का प्रचार-प्रसार शुक्रवार शाम पांच बजे बंद हो गया और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 May 2018 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 12 May 2018 01:01 AM (IST)
चुनाव प्रचार हुआ समाप्त, धारा 144 लागू
चुनाव प्रचार हुआ समाप्त, धारा 144 लागू

संवाद सूत्र, जुलाना : 13 मई को होने वाले जुलाना नगर पालिका के चुनाव का प्रचार-प्रसार शुक्रवार शाम पांच बजे बंद हो गया और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। गाड़ियों से लाउडस्पीकर का शोर समाप्त हो गया। ईवीएम जुलाना कार्यालय के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंद कर दी। शनिवार शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम बूथों तक पहुंचाई जाएंगी।

loksabha election banner

शुक्रवार को उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी। दिन में लाउडस्पीकरों का शोर पूरे जोरों पर था। उम्मीदवार ने घर-घर जाकर दस्तक दी और अपनी जीत के लिए प्रयास किया। जुलाना में कुल 13 वार्ड हैं और इनमें से 12 वार्डो में चुनाव होना है। वार्ड सात में पहले से ही सर्वसम्मति हो चुकी है, जिसमें भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा तायल को चुना गया है। 12 वार्डो में 38 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अपनी जीत के पूरी ताक झोंक रहे हैं। कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण देकर ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थ के बीच नगरपालिका कार्यालय के स्ट्रॉग रूम में बंद कर दिया गया है। शनिवार की शाम मशीनें बूथों पर पहुंचेगी।

------------------

इन वार्डो में इतने है मतदाता

वार्ड पुरुष महिला कुल प्रत्याशी

1 420 349 769 3

2 517 448 965 2

3 455 399 854 2

4 415 362 777 3

5 555 500 1055 2

6 424 351 775 4

7 634 523 1157 सर्वसम्मति

8 449 361 810 3

9 436 365 801 2

10 430 370 800 4

11 450 402 852 5

12 410 347 757 4

13 411 342 753 4

--------------------------------------------

नपा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतलजाम किए गए हैं। चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। कस्बे के सभी वार्डों में धारा 144 लागू कर दी गई है। शनिवार को सभी ईवीएम को बुथों पर भेजा जाएगा।

शिवकुमार सैनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.