Move to Jagran APP

सीएमजीजीए के तीसरे बैच ने झज्जर में जानी प्रशासन की कार्यप्रणाली

जागरण संवाददाता, झज्जर : चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेस एसोसिएट (सीएमजीजीए) के तीसरे बैच में चयनित

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Jul 2018 12:17 AM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 12:17 AM (IST)
सीएमजीजीए के तीसरे बैच ने झज्जर में जानी प्रशासन की कार्यप्रणाली

जागरण संवाददाता, झज्जर : चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेस एसोसिएट (सीएमजीजीए) के तीसरे बैच में चयनित युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज झज्जर का दौरा कर प्रशासनिक कार्य प्रणाली का अनुभव लिया साथ ही जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त सोनल गोयल ने सीएमजीजीए प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और अपने कैम्प कार्यालय में झज्जर जिला की विशिष्टताओं, जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए अनूठे कार्यक्रम जिनमें नारी की चौपाल, उमंग एक पहल व सांझी मदद आदि के बारे में भी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि नवचयनित सीएमजीजीए को विभिन्न विभागों की प्रशासनिक व्यवस्था को समझने के लिए दो दिवसीय दौरे पर भेजा गया है। खास बात यह है कि इसके लिए प्रदेश के केवल तीन जिलों का चयन किया गया जिनमें झज्जर एक है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि गांव-गांव जाकर वे स्वयं महिलाओं के बीच बैठकर उनके मन की बात जानती है साथ ही समाज में लैंगिक असमानता की प्रतीक दहेज व पर्दा जैसी मध्ययुगीन प्रथाओं के विरुद्ध जनजागरण भी इन चौपालों के माध्यम से चलाया जा रहा है। नारी की चौपाल कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी मिल रही है। प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान अगली सुबह गांव में महिलाओं व बेटियों के लिए विशेष खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे उमंग एक पहल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि यह किशोरी छात्राओं को उपकलब्ध कराए जाने वाले नेपकिन भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार कराए जाते है।

सीएमजीजीए प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला का विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने बच्चों व महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त महिला पुलिस थाना, राजस्व विभाग की सेवाओं, लघु सचिवालय में ई-दिशा केंद्र के माध्यम से लोगों को मिलने वाली सेवाओं तथा ग्राम सचिवालय सहित विभिन्न विभागों का दौरा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कार्यप्रणाली को समझा।

इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रोहित यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरि¨सह श्योराण, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी, नवचयनित सीएमजीजीए वैभव, अदिति, इतिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि जिला में भ्रमण के दौरान बीडीपीओ इकबाल ¨सह राठी, सक्षम हरियाणा के नोडल अधिकारी सुदशर्न पूनिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए पीपीटी के माध्यम से देंगे सुझाव

दौरे की सबसे खास बात यह है कि पहले दिन सेवाओं के डिलीवरी मैकेनिज्म को समझा गया वहीं दूसरे दिन प्रतिनिधिमंडल अपना-अपना सुझाव देंगे कि किस प्रकार इन योजनाओं व इनके क्रियान्वयन को बेहतर बनाने के लिए पीपीटी के माध्यम से अपना सुझाव देंगे। पहले दिन मिले अनुभव के आधार पर दूसरे दिन प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट की समीक्षा भी की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.