Move to Jagran APP

18 व 19 अगस्त को जिले में मनेगा अन्न उत्सव

झज्जर जिला के सभी 260 राशन डिपो पर होगा 5 व 10 किग्रा के थैले में राशन का वितरण डीसी श्याम लाल पूनिया ने दी वीसी में अन्न उत्सव के आयोजन बारे जानकारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त मिलेगा अतिरिक्त गेहूं

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 06:40 AM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 06:40 AM (IST)
18 व 19 अगस्त को जिले में मनेगा अन्न उत्सव

झज्जर(विज्ञप्ति) : 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला के सभी 260 राशन डिपो पर दोनों दिन उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्रता अनुसार 5 व 10 किलोग्राम के थैले में गेहूं का वितरण किया जाएगा। झज्जर जिला प्रशासन ने अन्न उत्सव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं और उत्सव के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है। यह जानकारी डीसी श्याम लाल पूनिया ने दी। वे बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अन्न उत्सव के तहत ली गई वीडियो कांफ्रेंस में जिले में आयोजित उत्सव की जानकारी विस्तार से दे रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा व जिला समाज कल्याण अधिकारी बीरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। 2 लाख 7 हजार 55 थैलों का होगा वितरण :

loksabha election banner

18 व 19 अगस्त को दोनों दिन जिला में राशन डिपो पर कुल 2 लाख 7 हजार 55 थैलों में राशन का वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत किया जाएगा। जिसमें से 5 किलोग्राम के 40 हजार 202 थैलों में तथा 10 किलोग्राम के 1 लाख 66 हजार 853 थैलों में राशन पात्र लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उत्सव भरे माहौल में दोनों दिन राशन डिपो पर मिट्टी के दीपक जलाकर अंत्योदय की भावना से सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का अभिनंदन किया जाएगा। 18 व 19 अगस्त को जिले के सभी राशन डिपो पूरे दिन खुले रहेंगे तथा लाभार्थियों को सुचारू रूप से राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। नवंबर 2021 तक मिलेगा योजना का लाभ :

आपदा के दौर में कोई भूखा न रहे इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान है। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने डीसी के समक्ष बताया कि यह योजना नवम्बर 2021 तक चलाई गई है। आगामी 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव के दौरान एएवाई(गुलाबी),बीपीएल(पीले),ओपीएच(खाकी) कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं अतिरिक्त इस कोरोना महामारी के दौरान मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला झज्जर मे इस समय कुल 85134 राशन कार्ड तथा उनमें 370160 सदस्य दर्ज हैं। उन्होंने जिला के सभी एएवाई (गुलाबी),बीपीएल (पीले),ओपीएच (खाकी) कार्डधारकों को 18 व 19 अगस्त 2021 को अपने नजदीकी राशन डिपोधारक से हरियाणा सरकार द्वारा तैयार करवाए गए थैलों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाला अतिरिक्त गेहूं पूरी तरह से मुफ्त लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्डधारक को डिपोधारक से परेशानी व शिकायत है तो वह 01251-252516 दूरभाष पर संपर्क कर सकता है अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक झज्जर कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

कंट्रोल रूम 1950 व 01251-252516 पर ले सकते हैं जानकारी :

डीसी ने कहा कि झज्जर जिला में अन्न उत्सव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। आमजन की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए जनसेवा की भावना से कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने कंट्रोल रूम 1950 व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01251-252516 पर संपर्क करते हुए अन्न उत्सव योजना बारे जानकारी ली जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.