Move to Jagran APP

2014 में 66.46 फीसद हुआ था मतदान, बादली और बेरी के मतदाताओं ने दिखाया था खास रूझान

जागरण संवाददाता झज्जर शुक्रवार सांय से थम चुके प्रचार के बाद अब रविवार की उस घड़ी क

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 12:58 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 06:34 AM (IST)
2014 में 66.46 फीसद हुआ था मतदान, बादली और बेरी के मतदाताओं ने दिखाया था खास रूझान
2014 में 66.46 फीसद हुआ था मतदान, बादली और बेरी के मतदाताओं ने दिखाया था खास रूझान

जागरण संवाददाता, झज्जर :

loksabha election banner

शुक्रवार सांय से थम चुके प्रचार के बाद अब रविवार की उस घड़ी का इंतजार है, जब मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार एवं दल के पक्ष में मतदान करेंगे। लोकतंत्र के महापर्व को शानदार ढंग से मनाने के लिए पिछले करीब दो माह से इंतजार किया जा रहा था। जिला प्रशासन के स्तर पर जहां मतदान फीसद को बढ़ाने के लिए हर संभव स्तर पर प्रयास किए गए। ठीक, उसी दिशा में ही दैनिक जागरण ने भी अपनी जिम्मेवारी का बखूबी निर्वाह करते हुए लगातार अभियान चलाया। खास तौर पर महिला वर्ग सहित अन्य वर्ग से जुड़े मतदाताओं को अप्रोच करते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित भी किया। आंकड़ों की नजर से अगर वर्ष 2014 के चुनाव को देखें तो जिला झज्जर के अंतर्गत आने वाले चारों विस क्षेत्र में 66.46 फीसद मतदान हुआ था। ताजा समय में जिस तरह से प्रयास हो रहे है, को मद्देनजर रखते हुए ऐसा तो होना चाहिए कि मतदान का यह फीसद 70 से ऊपर जरूर कूदना चाहिए। बॉक्स : चार विधानसभा क्षेत्रों वाले झज्जर में सबसे मतदान बादली में हुआ था। जिसके बाद बेरी के मतदाताओं ने घरों से निकलते हुए मतदान में रूचि दिखाई। सबसे कम मतदान बहादुरगढ़ विस क्षेत्र के मतदाताओं ने किया था। जबकि झज्जर में यहां से अधिक मतदान हुआ था।

सर्विस वोटर के साथ

विस क्षेत्र 2014 में वोट 2019 में वोट 2014 में मतदान 2014 में मतदान फीसद

बेरी 153937 174191 103390 67.16

झज्जर 153646 170189 102700 66.84

बादली 155257 172816 104794 67.47

बहादुरगढ 179069 212592 116107 64.39


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.