Move to Jagran APP

हरियाणा में भाजपा अबकी बार 75 पार तो बादली हल्के में 75 हजार पार : धनखड़

जागरण संवाददाता झज्जर कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बादली हलके की जनता न

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Jul 2019 02:10 AM (IST)Updated: Mon, 22 Jul 2019 06:32 AM (IST)
हरियाणा में भाजपा अबकी बार 75 पार तो बादली हल्के में 75 हजार पार : धनखड़
हरियाणा में भाजपा अबकी बार 75 पार तो बादली हल्के में 75 हजार पार : धनखड़

जागरण संवाददाता, झज्जर :

loksabha election banner

कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बादली हलके की जनता ने पांच साल पहले जो ताकत दी और अपना आशीर्वाद देकर हरियाणा सरकार में मंत्री पद के लिए योग्य बनाया, उसी के चलते गौ रत्न, किसान बंधु, हरियाणा के ग्रामीण अंचल को खुले में शौच मुक्त बनाने, किसान बंधु, कृषि कर्मण अवार्ड और अब फार्मिंग लीडरशिप अवार्ड जैसे सम्मान मिलें। उन्होंने यह बात रविवार को गांव हसनपुर में आयोजित जन अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही। यहां गांव हसनपुर, सर्वसमाज, साल्हावास खण्ड की सरपंच एसोसिएशन तथा जिला की गौशालाओं के प्रतिनिधियों की कमेटी सहित अनेक सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने पगड़ी बांध कर जन अभिनंदन किया। जन अभिनंदन समारोह का आयोजन ब्राह्मण शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष केडी शर्मा पाहसौर, साल्हावास ब्ब्रलाक समिति चेयरमैन जितेंद्र, संदीप सरपंच हसनपुर तथा दिनेश सरपंच बाबेपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। बने माहौल में साथ चलेगा बादली 75 हजार से ज्यादा आएगी वोट : धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दोबारा भाजपा की सरकार बनने जा रही है। बादली हलके का भी यह सौभाग्य है कि दोबारा राज में हिस्सेदारी का अवसर मिल रहा है। हरियाणा में जिस प्रकार भाजपा 75 पार की बात हो रही है, बादली हल्के में लक्ष्य हमारा धनखड़ दोबारा और अबकी पार 75 हजार पार का संकल्प गांव-गांव गूंजने लगा है। कहा कि बादली हल्के का प्रतिनिधित्व करते हुए वे पिछले पांच साल से लगातार क्षेत्रवासियों के बीच रहें। सामाजिक, धार्मिक व निजी कार्यक्रमों में हाजिरी के साथ-साथ समाज के हर सुख-दु:ख में शामिल हुए। आज भाजपा ने उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है कि कि अगले पांच साल के दौरान हरियाणा का स्वरूप कैसा हो। हरियाणा के विकास से जुड़ा आपका जो भी सुझाव होगा उसे घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अब बादली हल्के की जिम्मेवारी रहेगी कि कौन से रास्ते पर अब हरियाणा को आगे बढऩा है। ब्राह्मण शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि आज झज्जर जिस तर्ज पर विकास की गति से कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहा है, जरूरी है कि इस गति को बनाए रखने के लिए हम सभी सजग रहते हुए अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करें।

इस अवसर पर चेयरपर्सन सुनीता चौहान, आनंद सागर, पूर्व मंत्री कांता देवी, यादव सभा के प्रधान महीपाल यादव, चेयरमैन मनीष शर्मा, पवन छिल्लर, बिजेंद्र मांडौठी, सुनील कादियान, डीपी कौशिक, संत सुरहेती, पवन नंबरदार, मनीष बंसल, डा. धर्मेंद्र बब्लू, प्रकाश माजरा, सोमबीर कोडान, रमेश वाल्मीकि, हरियाणवी कलाकार जोगेंद्र कुंडू, दीपक कपूर, रमेश कलाहवडिय़ा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं प्रशासन की ओर से डीडीपीओ हरि सिंह श्योराण, कार्यकारी अभियंता पीआर युनूस खान, कार्यकारी अभियंता सिचाई अजेंद्र सुहाग आदि अधिकारीगण भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष केडी शर्मा पाहसौर, साल्हावास ब्लॉक समिति चेयरमैन जितेंद्र, संदीप सरपंच हसनपुर तथा दिनेश सरपंच बाबेपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह हुए भाजपा में शामिल : धनखड़ की उपस्थिति में रविवार को गांव हसनपुर में आयोजित जन अभिनंदन समारोह बादली हल्के के गांव तुंबाहेड़ी, सुबाना, न्यौला, कुंजैया, धारौली, हसनपुर, खुड्डन, अहरी सहित दर्जनों गांवों में विभिन्न दलों के पदाधिकारी, कार्यकता, ब्लॉक समिति सदस्य, पैक्स चेयरमैन आदि सैंकड़ों लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। समारोह के दौरान पैक्स चेयरमैन मंजीत न्यौला, आम आदमी पार्टी के रविद्र कौशिक अहरी, तूंबाहेड़ी से राजपाल बॉक्सर, ओमबीर, सुबाना से जगदीश पहलवान, जयभगवान, संजीव, राकेश शर्मा बाबेपुर, संतू गिरधरपुर, सुरहेती से ब्लॉक समिति सदस्य बलवान सिंह, धारौली से नरेंद्र, हसनपुर से महेंद्र, खुड्डन से पवन, दीपक, कुंजैया से सतबीर व नरेश आदि अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.