Move to Jagran APP

आढ़तियों व किसानों को बांटे सेनिटाइजर व मास्क

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक राठी सरपंच ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देशानुसार मंडी में सब्जी बेचने आए किसानों आढ़तियों व मंडी में तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर व मास्क बांटे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 07:55 AM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 07:55 AM (IST)
आढ़तियों व किसानों को बांटे सेनिटाइजर व मास्क
आढ़तियों व किसानों को बांटे सेनिटाइजर व मास्क

जागरण संवाददाता, झज्जर : भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक राठी सरपंच ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देशानुसार मंडी में सब्जी बेचने आए किसानों, आढ़तियों व मंडी में तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर व मास्क बांटे। मंडी के पदाधिकारियों को साथ लेकर उन्हें उपाय बताकर जागरूक भी किया। अशोक राठी ने कहा कि जिस प्रकार रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं। वह सभी के लिए चिताजनक है। बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सरकार, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा बताए गए सभी सुरक्षा उपायों को अपनाना चाहिए ताकि वें जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचे रहें ।

loksabha election banner

जिलाध्यक्ष अशोक राठी ने सब्जी मंडी में किसानों व आढ़तियों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर लगाए, क्योंकि मास्क व 2 गज की दूरी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में बहुत ही कारगर है। दिन में हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें। दिन में कई बार साबुन से 20 सेकंड तक हाथ अवश्य धोते रहें। अशोक राठी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाए गए लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों के अंदर रहे ताकि कोरोना संक्रमण की चैन टूट सके। वितरण कार्य में झज्जर मंडल अध्यक्ष केशव, महामंत्री सोमबीर यादव, मनीषा चोपड़ा, मंडी प्रधान जिले सिंह सैनी, पूर्व प्रधान सुनील यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकंवार राजौरा और जे पी दलाल आदि भी मौजूद रहे। कोरोना महामारी से बचाव के लिए परनाला गांव में किया गया हवन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: कोरोना महामारी से बचाव के लिए गांव परनाला में अशोक राठी उर्फ सोनू प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों की ओर से हवन किया गया। पूरे गांव में ट्रैक्टर-ट्राली में हवन कुंड घुमाया गया, जिस दौरान ग्रामीणों ने एक-एक करके आहुति दी। ग्रामीणों ने अपने-अपने घर से घी और सामग्री भी डाली। हवन के दौरान पंडित राधेश्याम की ओर से मंत्रोच्चारण किया गया और ग्रामीणों को इस महामारी से बचाव के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। अशोक राठी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव, ग्रामीणों के बीच एकता बनाए रखने और इस महामारी में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हवन किया गया है। पुराने समय में कोई महामारी आती थी तो ग्रामीणों की ओर से पूरे गांव में धूमनी की जाती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की ओर से गांव में हवन किया गया है। अशोक राठी ने ग्रामीणों से कोरोना महामारी में सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों की पालना करने की अपील की। मास्क लगाने व घर पर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर अशोक राठी उर्फ सोनू प्रधान, रमेश, सचिन, नवीन, नरेंद्र लांबा, रामकवार बैरागी पूर्व सरपंच, आकाश, गगन, अनिल, अमरजीत, नारायण, पंडित राधेश्याम, मेंबर बिटटू, सुजीत, भगतू, बलवान, राहुल, पारुल, प्रीतम, अशोक परनाला, सन्नी, राकेश नंबरदार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.