Move to Jagran APP

प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करें अधिकारी

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी सजगता बरती जाए। किसी भी रूप से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह निर्देश उपायुक्त गोयल ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित कैंप कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए और प्रभावी ढंग से कानून की पालना सुनिश्चित की जाए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 12:17 AM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 12:17 AM (IST)
प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करें अधिकारी
प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करें अधिकारी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

loksabha election banner

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी सजगता बरती जाए। किसी भी रूप से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह निर्देश उपायुक्त गोयल ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित कैंप कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए और प्रभावी ढंग से कानून की पालना सुनिश्चित की जाए।

बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि झज्जर जिला में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर गंभीरता से कदम उठाए जाएं और संबंधित विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा पैट्रो¨लग भी की जाए। उन्होंने कहा कि वातावरण दूषिण करने वाले स्टाकिस्ट के चालान किए जाएं। साथ ही शहर के साथ लगते बादली रोड पर बने कूड़ा संग्रहण केंद्र पर आगजनी की स्थिति पैदा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नाइट पैट्रो¨लग करने के भी आदेश नगर परिषद अधिकारियों को दिए। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को कहा कि शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव नियमित तौर पर कराया जाए और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों की ओर से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के चालान की रिपोर्ट भी रोजाना उनके कार्यालय में दें।

उपायुक्त सोनल गोयल ने पर्यावरण सुरक्षा के तहत उठाए जा रहे कदमों की कड़ी में एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के आदेश दिए। उक्त कमेटी औद्योगिक क्षेत्र की मॉनिट¨रग भी करेगी और सड़कों पर कूड़ा डालकर जलाने वाली कंपनियों के चालान भी किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यावरण को खतरा पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है और यदि कोई ऐसा करता है तो प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआइआइडीसी व नगरपरिषद अधिकारियों की संयुक्त टीम को दिन -रात मॉनिट¨रग करते हुए प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रखने के आदेश दिए। वहीं ग्रामीण परिवेश में संबंधित बीडीपीओ को नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि पराली जलाने वालों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है और जिले के चारों उपमंडल के एसडीएम को इस संदर्भ में रिपोर्ट नियमित देने को कहा गया है। बैठक में एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास ने उपमंडल में चल रही अन्य विकासात्मक गतिविधियों से उपायुक्त को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार वे स्वयं भी पर्यावरण संरक्षण के तहत पूरी मोनिट¨रग कर रहे हैं। साथ ही पराली जलाने वालों पर भी कृषि व राजस्व विभाग के साथ ही पर्यावरण बोर्ड के माध्यम से चै¨कग की जा रही है। उन्होंने आरटीए व पुलिस विभाग को भी सड़कों पर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के चालान काटने के निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सतेंद्र पाल, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, बीडीपीओ रामफल ¨सह, नप सचिव मुकेश कुमार, एमई ओमदत्त, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ वीके शर्मा, एसडीओ बिजली निगम उमेद ¨सह, एचएसआइआइडीसी व एचएसवीपी के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.