Move to Jagran APP

सीएम साहब, साल्हावास में खाद मिलने की दिक्कत है, समाधान कराओ

संवाद सूत्र, साल्हावास : रविवार को साल्हावास के किसान राजेश के खेत में लगे सोलर पावर प्लां

By JagranEdited By: Published: Mon, 03 Sep 2018 12:12 AM (IST)Updated: Mon, 03 Sep 2018 12:12 AM (IST)
सीएम साहब, साल्हावास में खाद मिलने की दिक्कत है, समाधान कराओ
सीएम साहब, साल्हावास में खाद मिलने की दिक्कत है, समाधान कराओ

संवाद सूत्र, साल्हावास :

loksabha election banner

रविवार को साल्हावास के किसान राजेश के खेत में लगे सोलर पावर प्लांट का अनुभव जानने के लिए पहुंचे सीएम मनोहर ने खड़े-खड़े वहां के ग्रामीणों एवं सरपंचों से बातचीत करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। हालांकि तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री को यहां पर सूक्ष्म ¨सचाई अपनाने वाले किसानों से संवाद करना था। लेकिन आखिरी समय में कार्यक्रम को बदल दिया गया।

गौरतलब है कि सीएम यहां गुरुग्राम से हैलीकॉप्टर में आए थे। गुरुग्राम से ही विलंब हो जाने के कारण वह साल्हावास में भी देरी से पहुंचे। ऐसी स्थिति में हैलीकॉप्टर की उड़ान में नाइट विजिबिलिटी की समस्या नहीं बनें। इसलिए वह बगैर संवाद के ही चले गए। हां, उन्होंने मौके पर मौजूद रहे ग्रामीणों ने कुशलक्षेम पूछने के दौरान अपनी समस्याएं भी रखी। जिनके लिए उन्होंने अपनी तत्काल प्रतिक्रिया भी दी।

सोलर सेट का निरीक्षण करने के बाद जब सीएम ग्रामीणों की ओर मुड़े तो ठीक इसी दौरान एक किसान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पैक्स में खाद मिलने में दिक्कत हो रही है। जिसे प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाए। ग्रामीण ने बताया कि पैक्स के अंतर्गत काफी गांव आते हैं। जिससे बड़ी संख्या में किसानों को परेशान होना स्वभाविक है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अतिशीघ्र इस समस्या को दूर करवाया जाएगा। इसी कड़ी में भाकली से जुड़े हुए विषय को भी ग्रामीण ने अपनी बात रखी। जिस पर सीएम ने अपने ही लहजे में उन्हें जवाब देते हुए आश्वस्त किया।

इलाके में सोलर पावर प्लांट आ गया, अब तो खुश हो

गौरतलब है कि साल्हावास खण्ड में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत 565 किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर सौर ऊर्जा संचालित पंप सेट दिए गए हैं। करीब 20 करोड़ रुपये की इस परियोजना पर सरकार ने 18 करोड़ रुपए अनुदान दिया है। सौर ऊर्जा आधारित तकनीक अपनाने पर मुख्यमंत्री ने किसानों को बधाई भी दी। यहां किसान राजेश से उन्होंने प्लांट की जानकारी लेने के बाद अन्य लोगों को भी कहा कि अब तो इलाके में सोलर पावर प्लांट आ गए हैं, खुश हो। इधर, ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान एक ग्रामीण ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस प्रकार की योजना को बढ़ाते हुए व्यापक स्तर पर किसानों को लाभ पहुंचाया जाए। ताकि और अधिक किसान इसका फायदा उठा सके। जिस पर सीएम ने सिर हिलाते हुए सहमति भी दी।

स्टेडियम बनवा दो, बच्चों का भला होगा

मौके पर मौजूद रहे ग्रामीणों ने कहा कि यहां स्टेडियम की बड़ी समस्या है। इसका निर्माण करवाया जाना चाहिए। खेलों को लेकर बच्चों का बड़ा रूझान है। ऐसे में स्टेडियम के बन जाने से दिक्कत दूर होगी। इसी कड़ी में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने सहित अन्य सामूहिक मांगों को लेकर भी ग्रामीणों ने अपनी बात यहां पर रखी। यह रहे मौजूद

इस अवसर पर बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक, कोसली के विधायक एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ¨सह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेद्र दलाल, जिप चेयरमेन परमजीत सौलधा, उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, पूर्व मंत्री कांता देवी, सुनीता चौहान, डा. धर्मेद्र बब्लू खेड़ी खातीवास, सरपंच महेंद्र यादव, मनोज जांगड़ा, प्रकाश धनखड़, राजपाल शर्मा, रामकुमार राजौरा, अजय तंवर, प्रेम सुबाना, जगबीर सुहाग, नरेंद्र जाखड़, जयप्रकाश मंडल अध्यक्ष, महेश शर्मा, पवन छिल्लर के अलावा विभिन्न गांवों के सरपंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।वहीं ¨सचाई एवं जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर डा. सतबीर ¨सह कादियान, उपायुक्त सोनल गोयल, पुलिस अधीक्षक पंकज नैन, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, उपमण्डल अधिकारी (ना.)विजय ¨सह, नगराधीश अश्विनी कुमार, अधीक्षण अभियंता आरसी सौलखा, कार्यकारी अभियंता प्रवीण दहिया, एसके यादव, अजेंद्र सुहाग, अरुण मुंजाल, डीएसपी अजमेर ¨सह, भगत राम आदि प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.