Move to Jagran APP

26-11 के हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धाजलि

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : क्षेत्र के गाव माडोठी में स्थित माता सावित्री बाई फूले शिक्षण संस्थान

By Edited By: Thu, 27 Nov 2014 06:24 PM (IST)
26-11 के हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धाजलि

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : क्षेत्र के गाव माडोठी में स्थित माता सावित्री बाई फूले शिक्षण संस्थान में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान 26-11 के हमले में शहीद हुए जवानों और मारे गए लोगों को श्रद्धाजलि दी गई।

युवा कवि अरविंद गौतम बेंदी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थाध्यक्ष प्रवीन कुमार ने की। कार्यक्रम के दौरान संस्था से जुड़े बच्चों ने शिक्षा का अधिकार, नारी, बाल मजदूरी, भीख मजबूरी या पेशा सहित कई विषयों पर अपने विचार रखें। इन गंभीर विषयों पर बच्चों के विचार सुनकर उपस्थित लोग भी गंभीर हो गए। शिवानी, काजल, प्रिया, सिमरन, अंजलि व सीमा ने बिखरा हिदुस्तान मिला नामक समूहगान गाया, जिसे सुनकर सभी भाव-विभोर हो गए। संस्थाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि बाल मजदूरी चिंता का विषय है। इस चिंता को प्रवीण ने शायरी के माध्यम से कुछ इस तरह प्रकट किया। सितमगर वक्त का तेवर बदल जाए तो क्या हो, मेरा सिर तेरा पत्थर बदल जाए तो क्या हो। अरे कुछ ना दो, बददुआ तो ना दो गरीबों को, सोचो अगर ये मंजर बदल जाए तो क्या हो। कार्यक्रम के दौरान 26-11 के आतंकी हमले में मारे गए सैनिकों और देशवासियो को नमन किया गया। युवा कवि ने अपनी देशभक्ति कविता के जरिये शहीदों को श्रद्धाजलि दी। कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को लार्ड बुद्धा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष व युवा कवि अरविंद बेंदी ने पुरस्कृत किया। कमल व हर्ष को उनकी कविताओं के लिए विशेष पुरस्कार दिए गए।