Move to Jagran APP

योग की छाई खुमारी, 50 स्थानों पर एक साथ योग, फिट रहने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता हिसार कोविड-19 के निर्धारित मापदंडों की अनुपालना के साथ अंतरराष्ट्रीय

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 07:29 AM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 07:29 AM (IST)
योग की छाई खुमारी, 50 स्थानों पर एक साथ योग, फिट रहने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, हिसार :

loksabha election banner

कोविड-19 के निर्धारित मापदंडों की अनुपालना के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में 50 स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। प्रत्येक स्थान पर अधिकतम 50 प्रतिभागी ही उपस्थित रहे। मुख्य आयोजन महावीर स्टेडियम में किया जाएगा। जहां डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक डा. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के संयोजक सुजीत कैमरी, डीसी डा. प्रियंका सोनी, डीआइजी बलवान सिंह राणा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। हिसार उपमंडल के 26, बरवाला के नौ, हांसी के 11 व नारनौंद के चार स्थानों पर योग दिवस को लेकर कार्यक्रम हुए। इसके अलावा शहर के अलग-अलग पार्कों में योग दिवस को लेकर कार्यक्रम हुए। टाउन पार्क में पतंजलि योग समिति के तीन दिवस शिविर का आज समापन हुआ। चार धाम पार्क पटेल नगर में डिप्टी स्पीकर पहुंचे। योग कर रहे साधकों का हौंसला बढ़ाया और घर-घर तक योग पहुंचाने की अपील की। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि महामारी के दौरान योग से ही शरीर को निरोगी बनाया जा सकता है। अगर हमारी इम्यूनिटी ठीक रहेगी तो कोरोना महामारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: नियमित योग किया तो एडिडिटी, अनिद्रा जैसी बीमारियों से रहेंगे दूर

हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में स्थानीय पटेल नगर के चार धाम पार्क में आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति हरियाणा एवं इंडियन योग एसोसिएशन हरियाणा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंनें योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। डिप्टी स्पीकर ने योगाचार्याे तथा प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। शिविर में योगाचार्य सुनील कक्कड़ व बहन शालू ने कहा कि अगर हम अपनी दिनचर्या में योग को धारण कर लें तो कोई भी असाध्य रोग हमें छू नहीं सकता। आज की भागदौड़ भरी जिदगी में अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, एसिडिटी, सिरदर्द, कमर दर्द आदि से अनेक लोग परेशान हैं। नियमित योगाभ्यास से हम ऐसे बीमारियों से बच सकते हैं।

----------------

एचएयू में बी विद योग, बी एट होम थीम के साथ मनाया योग दिवस

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बी विद योग, बी एट होग के साथ किया गया। इस सीमित से कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर काम्बोज बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि हमें स्वस्थ रह सकें। योग 5000 साल पुराना भारतीय दर्शन शास्त्र है। योग का वर्णन विभिन्न ग्रंथों जैसे वेद, उपनिषद, श्रीमदभगवतगीता इत्यादि में मिलता है। तनाव, डिप्रेशन (अवसाद) मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी इत्यादि बीमारियां धीरे-धीरे व्यक्ति को मार रही हैं, योग के द्वारा इन सभी समस्याओं का समाधान संभव है। योग उम्र, लिग, जाति, पंथ, धर्म और राष्ट्र के बंधन और सीमाओं से परे है। इस दौरान छात्र कल्याण निदेशक डा. देवेंद्र सिंह दहिया, सह-छात्र कल्याण निदेशक(खेल) डा. सुशील लेगा, खेल प्रशिक्षक डा. बलजीत गिरधर व हकृवि योग क्लब के अध्यक्ष डा. संदीप आर्य के सहयोग से किया गया।

------------------

योग को दैनिक क्रिया में करें शामिल: लुवास

लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंटरनेट मीडिया पर सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे तक लाइव योगा किया गया। इसमें योग प्रशिक्षक मंदीप लोहान द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं को कराया गया। जिसमें सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने घर से योग करके भाग लिया। लुवास के जनसम्पर्क अधिकारी डा. अशोक मलिक ने बताया की सोमवार छात्र कल्याण निदेशक डा. त्रिलोक नंदा के दिशा निर्देश पर सह छात्र कल्याण निदेशक डा. सुरेंद्र ढाका द्वारा योग ट्रेनिग का आयोजन किया गया। कुलपति डा. गुरदयाल सिंह ने कहा कि योग को नियमित रूप से करें तो काफी फायदा होगा। इस दौरान सह निदेशक डा. ढाका, डा. नीलेश सिधु आदि शिक्षक उपस्थिति रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.