Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सरकारी दुकान के बराबर वाली दुकान में बरसीम का बीज रखकर बेचे जाने की बनाई वीडियो

एसडीएम को शिकायत के बाद जब जांच अधिकारी पहुंचे तो गायब कर दिए बैग

By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Oct 2021 07:54 PM (IST)
Hero Image
सरकारी दुकान के बराबर वाली दुकान में बरसीम का बीज रखकर बेचे जाने की बनाई वीडियो

-एसडीएम को शिकायत के बाद जब जांच अधिकारी पहुंचे तो गायब कर दिए बैग

संवाद सहयोगी, बरवाला : शहर में बीज की सरकारी दुकान पर बरसीम का बीज कथित रूप से ब्लैक में बेचे जाने व बरसीम का बीज साइड वाली एक दुकान में छिपा कर रख कर बेचे जाने की एक शिकायत सरहेड़ा गांव निवासी युवा किसान संजय ने बरवाला में एसडीएम राजेंद्र कुमार को की। इससे पहले शिकायतकर्ता ने साइड वाली दुकान में पड़े बीज की वीडियो भी बना ली तथा यह वीडियो भी प्रशासन को दिखाई। इस शिकायत पर उन्होंने नायब तहसीलदार व कृषि अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए। जब नायब तहसीलदार व उपरोक्त अधिकारी जांच करने के लिए बीज की सरकारी दुकान पर व साइड वाली दुकान पर पहुंचे तो वहां पर बीज वाले बैग नहीं मिले। इस दौरान उन्होंने रिपोर्ट भी तैयार की। शिकायतकर्ता संजय का आरोप है कि उन्होंने एसडीएम को समय पर शिकायत की। परंतु शिकायत के बाद जांच करने के लिए अधिकारी लगभग दो घंटे के बाद इन दुकानों पर पहुंचे। इस बीच यहां से बरसीम का बीज गायब कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर यह गोरखधंधा मिलीभगत से हो रहा है। ऐसे में अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। शिकायतकर्ता संजय के अनुसार जब दोनों अधिकारी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे तो उसने वीडियो बनाने का प्रयास किया। परंतु उसे रोक दिया गया। इससे पूर्व जो एसडीएम को शिकायत दी गई थी। उसमें उसने लिखित में आरोप लगाया था कि खाद बीज की जो सरकारी दुकान मेन रोड पर है। वहां से बरसीम का बीज साइड वाली दुकान में रखकर ब्लैक में बेचा जा रहा है। यहां गौरतलब है कि सरकारी दुकान पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बरसीम का बीज किसानों के लिए भेजा जाता है। वही बीज किसान यहां पर लेने के लिए आए थे। परंतु यहां पर आकर जब उन्होंने साइड में दुकान में पड़ा बैग देखा तो उसकी वीडियो बना ली। वही इस जांच के बारे में नायब तहसीलदार राशविदर दूहन से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।