Move to Jagran APP

झज्‍जर में 78 हजार के पार पहुंचा टीकाकरण, कोविड टीका महोत्सव आज से होगा शुरू

कुल 78 हजार 742 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है। इनमें से 73 हजार 309 लोगों ने पहली डोज व 5433 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। वहीं टीकाकरण करवाने वालों में सबसे ज्यादा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग 42296 शामिल है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 08:42 AM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 08:42 AM (IST)
11 से 14 अप्रैल तक कोविड टीका महोत्सव के तहत मेगा कैंप लगाया जाएगा

झज्जर, जेएनएन। कोरोना वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए विभाग ने कोविड टीका महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक की बात करें तो कुल 78 हजार 742 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है। इनमें से 73 हजार 309 लोगों ने पहली डोज व 5433 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। वहीं टीकाकरण करवाने वालों में सबसे ज्यादा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग 42296 शामिल है। हालांकि 45-59 वर्षीय 22170 लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं शनिवार को कुल 2088 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।

loksabha election banner

वहीं अब रविवार से कोविड टीका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 11 से 14 अप्रैल तक कोविड टीका महोत्सव के तहत मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी कर ली है। इसका उद्देश्य 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना है। ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके। क्योंकि कोरोना संक्रमितों का बढ़ता ग्राफ भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। फिलहाल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े छह हजार के नजदीक पहुंच चुका है।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कुल 70 कोरोना संक्रमित मिले और 26 कोरोना संक्रमित ठीक होकर भी वापस घर लौटे। अब तक कुल 6486 संक्रमित हुए हैं और 6009 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 104 की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल 373 कोरोना संक्रमित का उपचार चल रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। लेकिन शहर की स्थिति यह है कि काफी लोग बिना मास्क ही घूमते हैं।

टीकाकरण की स्थिति

हेल्थ वर्कर को पहला टीका - 5036

हेल्थ वर्कर को दूसरा टीका - 3311

फ्रंट लाइन वर्कर को लगा पहला टीका - 3807

फ्रंट लाइन वर्कर को लगा दूसरा टीका - 1555

45-59 वर्ष के लोगों को पहला टीका - 22170

45-59 वर्ष के लोगों को दूसरा टीका - 134

60 वर्ष से बुजुर्गों को लगा पहला टीका - 42296

60 वर्ष से बुजुर्गों को लगा दूसरा टीका - 433

कुल टीकाकरण - 78742


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.