Move to Jagran APP

फतेहाबाद जिले में 81.20 फीसद लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी लगवाने के नहीं आ रहे लोग

फतेहाबाद के कोरोना मुक्त होने का मुख्य कारण वैक्सीनेशन अभियान तेज होना है। स्वास्थ्य विभाग ने 6 लाख 81 हजार लोगों को वैक्सीन के लिए पात्र माना था। अब तक जिले में 5.53 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 11:48 AM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 11:48 AM (IST)
फतेहाबाद जिले में 81.20 फीसद लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी लगवाने के नहीं आ रहे लोग
फतेहाबाद जिले में 35.81 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला इस समय कोरोना मुक्त हो गया है। कोरोना मुक्त होने का मुख्य कारण वैक्सीनेशन अभियान तेज होना है। स्वास्थ्य विभाग ने 6 लाख 81 हजार लोगों को वैक्सीन के लिए पात्र माना था। अब तक जिले में 5.53 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। ऐसे में 82.20 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। लेकिन वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग नहीं आ रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हर दिन 2000 से कम वैक्सीन लग रही है। इससे पहले हर दिन चार हजार से अधिक का टारगेट रहता है। कई दिनों से जिले में मैगा वैक्सीनेशन डे भी नहीं मनाया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभियान तेज किया जाएगा।

loksabha election banner

आशा वर्कर चलाएगी डोर-टू-डोर अभियान

जिले में अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज केवल 1.97 लाख लोगों ने लगवाई है। ऐसे में 35 प्रतिशत का यह आंकड़ा है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग हर उस व्यक्ति के पास फोन करवा रहा है जिसने वैक्सीन की पहली डोज ली है। इसके लिए ग्राम स्तर पर आशा वर्करों व हेल्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। वैक्सीन की दूसरी डोज न लेने वालों से पूछा जा रहा है कि कारण है वैक्सीन न लगवाने। इस कारण को कंप्यूटर पर अपलोड भी किया जा रहा है। ऐसे में बाद में सर्वे भी करवाया जाएगा और डोर-टू-डोर जाकर इन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी।

अब जाने जिले में लगी वैक्सीन

पात्र प्रथम डोज द्वितीय डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4787 4724 9511

फ्रंटलाइन वर्कर 2409 2002 4411

60 साल से अधिक 77354 39446 116800

45-59 तक 128009 62780 190789

18 साल से अधिक 340612 88207 428819

कुल 553171 197159 750330

जिले में ये है कोरोना की स्थिति

जिले में अब तक लिए गए कोराेना सैंपल : 3,22,782

जिले में आए कोरोना पाजिटिव मरीज : 17833

जिले में एक्टिव केस : 000

जिले में कोरोना से हुई मौत : 484

जिले में कोरोना से ठीक हुए मरीज : 17349

------

वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए लाेग नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के पास फोन करके बुलाया जा रहा हैं। कोरोना से बचना है तो हर हाल में वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.