Move to Jagran APP

तब्‍लीगी जमात के 11 लोग टोहाना की मस्जिद में मिले, दो की बिगड़ी तबीयत, लिए सैंपल

पुलिस ने सभी को मस्जिद से निकालकर रामभवन में रखा -डाक्टरों ने सभी की जांच दो मिले बीमार क्वारंटाइन में रखा। धर्म प्रचार के लिए 27 फरवरी को आए थे टोहाना

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 02:55 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 02:55 PM (IST)
तब्‍लीगी जमात के 11 लोग टोहाना की मस्जिद में मिले, दो की बिगड़ी तबीयत, लिए सैंपल

टोहाना/फतेहाबाद, जेएनएन। दिल्ली की निजामुद्दीन मस्जिद में तब्‍लीगी मकरज में शामिल हुए कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने टोहाना की मस्जिद में भी छापामार कार्रवाई की। इस दौरान यहां पर 11 लोग मिले। सभी को यहां से निकालकर रामभवन में बनाए गए होम शेल्टर में लेकर गए। मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। सभी की स्क्रीनिंग की गई। दो लोगों को बुखार व खांसी की शिकायत थी। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बुधवार को दोनों बीमार लोगों के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम वहीं पर लगा दी है जो इनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी।

loksabha election banner

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सपरा मुहल्ला स्थित एक मस्जिद में अन्य राज्य से कई लोग एक साथ आकर रूके हुए है। कोरोना वायरस से संक्रमित ना हो। पुलिस ने तत्परता से उस मस्जिद पर औचक निरीक्षण कर वहां से 11 लोगों को अलग-अलग वाहनों में बैठाकर नेहरू मार्केट के पीछे स्थित श्रीराम भवन में ले आये। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और 25 फरवरी को दिल्ली की निजामुद्दीन मस्जिद में आए थे। 28 फरवरी को धर्म प्रचार के लिए टोहाना आ गए।

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. सागु ने बताया कि सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई है। जिनमें दो को जुकाम की शिकायत है। सभी को होम शेल्टर में रखा गया है। शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कई लोग मस्जिद में रूके हुए है। जिसके बाद वहां से सभी लोगों को निकालकर श्रीरामभवन में ठहरा दिया गया है।

तीन लोग लुधियाना से पैदल चलकर टोहाना पहुंचे

देश मे लॉकडाउन के चलते मंगलवार को सुबह 3 लोग लुधियाना पदयात्रा करते हुए 6 दिन बाद टोहाना पहुंचे। टोहाना पहुंचने पर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने उन्हें टोहाना प्रशासन को सौंपा। स्वास्थ्य विभाग ने उन तीनों की जांच करवाई। तीनों स्वस्थ पाये जाने पर तीनों को अनाज मंडी के पीछे बनाये गये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये होम शेल्टर में रखा गया। उन तीन व्यक्तियों ने बताया कि व भवन निर्माण का कार्य करते है। वह उत्तरप्रदेश के कनौज जिले से 17 मार्च को लुधियाना आये थे। 23 मार्च को लॉकडाउन और उसके बाद कफ्र्यू लगने के बाद उनका काम बंद हो गया था।

इन हेल्प नंबरों से ले सकते है जानकारी

जिला कंट्रोल रूम का नंबर :  01667-230018

-कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर :  01667-226024, 297291

मोबाइल नंबर :  94666-71529

एंबुलेंस सेवा के लिए :  102 व 108

पुलिस हेल्पलाइन नंबर : 100, 88140-11700, 86077-75529, 74969-69800

दमकल विभाग नंबर    : 100

बिजली निगम हेल्प नंबर : 1912

फ्री एंबुलेंस सुविधा व भोजन : 99923-11102

भोजन के लिए संपर्क करे : 92153-00678, 7015623600, 9466886672

सफाई से संबंधित      : 94667-31655

सब्जी ऑनलाइन के लिए : 99961-53644


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.