Move to Jagran APP

शहर में वर्टिकल गार्ड¨नग के लिए संभावनाएं तलाशेंगे एचएयू के विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, हिसार : शहरों में जनसंख्या बढ़ रही है और जगह कम हो रही है। लोग फ्लैट में रह रहे हैं

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Jun 2018 09:00 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jun 2018 09:00 AM (IST)
शहर में वर्टिकल गार्ड¨नग के लिए संभावनाएं तलाशेंगे एचएयू के विद्यार्थी
शहर में वर्टिकल गार्ड¨नग के लिए संभावनाएं तलाशेंगे एचएयू के विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, हिसार : शहरों में जनसंख्या बढ़ रही है और जगह कम हो रही है। लोग फ्लैट में रह रहे हैं। वहीं प्रदूषण को लेकर दिल्ली जैसे शहरों में पहले ही सांस लेना मुश्किल हो गया है। हिसार जैसे शहर में भी भविष्य में इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ऐसे में गो ग्रीन होम डेकोर और वर्टिकल गार्डि¨नग के कॉन्सेप्ट को शहर में सफल बनाने को लेकर चौधरी चरण ¨सह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। विद्यार्थी शहर के सेक्टरों और कॉलोनियों में स्थित घरों में होम डेकोर, रूफ गार्ड¨नग और सरकारी भवनों में वर्टिकल गार्डि¨नग के आइडिया को अमलीजामा पहनाने के लिए काम करेंगे। इससे शहरों में हाइटेक एग्रीकल्चर को बढ़ावा मिलेगा। शनिवार को एचएयू में आयोजित नेशनल स्टार्टअप समिट में एचएयू के सब्जी विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने इस आइडिया को लेकर एक पोस्टर प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों के इस आइडिया को बेस्ट स्टार्ट-अप आइडिया के रूप में भी चयनित किया गया है। इस आइडिया को एचएयू के दिनेश कुमार, रीताकी, रूपाक्षी, नेहा, अंकित, सुन्दरम, मनीषा, प्रगति, कमल, सचिन, रोहित, अरविन्द, अक्षय और सुमये ने प्रस्तुत किया था।

loksabha election banner

--------

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर होगी वॉल गार्ड¨नग - समिट में पहुंचे विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण से बचने के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है। चाहे वो घर हो या सार्वजनिक स्थान। ऐसे में दिल्ली जैसे प्रदुषित शहर में वर्टिकल गार्ड¨नग का प्रचलन शुरू हो गया है। हाल में एक मेट्रो स्टेशन पर वॉल गार्ड¨नग का काम शुरू करने की योजना बनाई गई। दिल्ली में वॉल गार्ड¨नग व ग्रीन होम डेकोर को लेकर एक कंपनी काम कर रही है। लेकिन दिल्ली जैसे शहर में यह काम काफी पहले शुरू हो जाना चाहिए था। हिसार शहर में अभी से इस तरह की शुरुआत करने का आइडिया काबिल ए तारीफ है।

--------

ये होंगे फायदे

- अपने ही घर में छत या बालकनी में या हैंगिग गार्ड¨नग करके सुरक्षित और ताजा सब्जियां उगाई जा सकती हैं।

- घर के कमरों में हवा को साफ रखने और बिना धूप के ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए जा सकते हैं।

- कई ऐसे भी पौधे हैं जो कमरों में लगाने से मच्छरों से निजात पाई जा सकती है।

- कमरों या वॉल गार्ड¨नग करके फुल वाले पौधे लगाए जा सकते हैं, जो हमें तनाव मुक्त रखने में सहायक होते हैं।

- हैंगिग या वॉल गार्डनिंग में हम इस्तेमाल की गई चीजों जैसे प्लास्टिक की बोतल आदि का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।

----------------------

यहां कर सकेंगे गार्ड¨नग -

- घर के कमरों में।

- घर की बालकनी।

- घर की छत।

- वर्टिक्ल यानि दीवारों पर।

- सीढ़ीनुमा स्टैंड पर।

- घर और कमरों के कोनों में।

------------------------

ये पौधे लगा सकेंगे फल - स्ट्रॉबेरी

सब्जियां - मिर्च, रंगीन शिमला मिर्च, पुदीना, चेरी, टमाटर, ब्रॉकली, अजमोद, अजवायन, धनिया, पालक के अलावा हैं¨गग गार्डि¨नग करके बेल वाली सब्जियां आदि।

मेडिसन प्लांट - तुलसी, एलोवेरा, गिलोय, मरूआ आदि।

सजावटी पौधे - मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, आइस प्लांट, पीस लीली, पैंसी, गुलाब, ग्लेडियोलस, स्पाइडर प्लांट, लिलियम, पोटेड बेंबू आदि।

इसके अलावा - वॉल गार्ड¨नग कर फूल आदि लगाकर घरों , दफ्तरों आदि भवनों को सजाने का काम किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.