Move to Jagran APP

HBSE : मुन्नाभाई MBBS की तर्ज पर तैयार की डिवाइस, नकल करता पकड़ा गया

मुन्नाभाई एमबीबीएस की तर्ज पर एक परीक्षार्थी ने नकल करने के लिए डिवाइस तैयार कर अपनी बनियान में सील भी ली लेकिन बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने इस छात्र को रंगे हाथ पकड़ लिया।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 13 Mar 2020 11:29 AM (IST)Updated: Fri, 13 Mar 2020 11:29 AM (IST)
HBSE : मुन्नाभाई MBBS की तर्ज पर तैयार की डिवाइस, नकल करता पकड़ा गया
HBSE : मुन्नाभाई MBBS की तर्ज पर तैयार की डिवाइस, नकल करता पकड़ा गया

भिवानी, जेएनएन। बोर्ड परीक्षा में नकल करने के लिए छात्र न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं। मुन्नाभाई एमबीबीएस की तर्ज पर एक परीक्षार्थी ने नकल करने के लिए डिवाइस तैयार कर अपनी बनियान में सील भी ली, लेकिन बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने इस छात्र को रंगे हाथ पकड़ लिया।

loksabha election banner

दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में भिवानी जिले के गांव गिगनाऊ के परीक्षा केंद्र में प्रमोद नामक एक छात्र बगैर स्कूल ड्रेस के परीक्षा दे रहा था। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद टीम के साथ जब इस परीक्षा केंद्र में पहुंचते उन्हें दो परीक्षार्थी बगैर स्कूल ड्रेस के दिखाई दिए तो शक हुआ कि कहीं ये फर्जी परीक्षार्थी तो नहीं। उन्होंने परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड के क्यूआर कोड की जांच की तो सही मिला। बाद में और गहन जांच की तो परीक्षार्थी प्रमोद की बनियान में एक डिवाइस लगी मिली।

पूछताछ में पता चला कि उसने रातभर बनियान में डिवाइस को फिट करने के लिए कड़ी मेहनत की। बनियान के अंदर डिवाइस को छुपाकर तांबे के पतले से तार को सीला गया और कानों में ईयर फोन लगाने की व्यवस्था कर ली। डिवाइस में मोबाइल सिम लगाई हुई थीं। एक अन्य छात्र को परीक्षा केंद्र के बाहर मोबाइल फोन लेकर बैठा दिया गया था। मगर बनियान में फिट किया गया तांबे का तार टूट गया और उनका संपर्क नहीं हो पाया। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जांच में डिवाइस व मोबाइल चिप बरामद हो चुकी है। छात्र का नकल करने का बना दिया गया है।

पेपर लीक करने वाले को किया गिरफ्तार

गुरुवार को चरखी दादरी जिले के गांव चिडि़या में 10वीं कक्षा के अंग्रेजी पेपर को परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही लीक करने वाले आरोपित युवक को सीएम फ्लाइंग टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस ने रोहतक से पकड़ा है। ऐसे में अब पुलिस पूछताछ में कई अहम चीजें पता लगा सकती है। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के अभी तक सात पेपर लीक हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को हुआ आठवां पेपर भी आउट होने की बात सामने आई है।

परीक्षा केंद्रों के बाहर छापों में पकड़े 12 मोबाइल

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते ने जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। नकल करवाने की फिराक में बैठे कई युवक उडऩदस्ते को देखकर मोबाइल फोन व किताबें छोड़कर भाग खड़े हुए। उडऩदस्ते ने मोबाइल फोन व किताबें अपने कब्जे में ले ली। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गठित विभिन्न उडऩदस्तों ने जिला हिसार, महेन्द्रगढ़, रोहतक व झज्जर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापे मार नकल माफिया से 12 मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनमें परीक्षा सम्बन्धी आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है। उन्होंने बताया कि इनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने बारे पुलिस प्रशासन को लिखा जा रहा है।

प्रश्न पत्र आउट करने के मामले में जेबीटी निलंबित

बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट करने के मामले में बोर्ड अधिकारियों की सिफारिश के बाद शिक्षा विभाग ने सोनीपत जिले के पुठी जीपीएस में तैनात जेबीटी टीचर मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में सोनीपत के जिला शिक्षा अधिकारी ने 12 मार्च को आदेश जारी कर दिया गया।

एक परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका लेकर फरार

फरीदाबाद : एनआइटी पांच स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गया। परीक्षा के बाद जब गिनती की गई तो एक उत्तर पुस्तिका कम मिली। केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर आरोपित परीक्षार्थी के खिलाफ एनआइटी पांच थाने में केस दर्ज कराया गया है। एएसआइ महावीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी ने ओपन से फार्म भरा था। भिवानी से उसके घर का पता मिलने के बाद भी आगे कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.