Move to Jagran APP

हिसार में थमी कोरोना की रफ्तार, दिसंबर के 26 दिनों में 1096 केस, नवंबर में मिले थे 5555 संक्रमित

हिसार में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 16889 हुए हैं। वहीं 16345 मरीजों के स्वस्थ होने पर कोरोना का रिकवरी रेट 96.78 फीसद पर पहुंच गया है। करीब करीब 200 केस ही एक्टिव हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा 313 तक पहुंचा है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 27 Dec 2020 07:09 AM (IST)Updated: Sun, 27 Dec 2020 07:09 AM (IST)
हिसार जिले में कोरोना से पिछले पांच दिनों में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।

हिसार [सुभाष चंद्र] साल का आखिरी महीना दिसंबर कोरोना मामलों में राहत देने वाला रहा है। हालांकि कोरोना के नए स्ट्रेन अथवा रूप से बचाव के लिए बचाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं शनिवार को जिले में कोरोना के 18 केस मिले। दिसंबर महीने की शुरुआत से ही कोरोना केसो में कमी आती गई। दिसंबर में एक भी दिन 100 से अधिक मामले नहीं आए। इस महीने के 26 दिनो में सिर्फ 1096 मामले आए हैं। जबकि नवंबर में जिले में कोरोना के एक महीने में सबसे अधिक 5555 मामले आए थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से कोरोना केस लगातार कम हुए हैं। जिले में कोरोना केस घटने से जिलावासियों को भी राहत मिली है।

loksabha election banner

अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 16889 हुए हैं। वहीं 16345 मरीजों के स्वस्थ होने पर कोरोना का रिकवरी रेट 96.78 फीसद पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर भी पूरी तरह से लगाम लग गई है। जिले में कोरोना से पिछले पांच दिनों में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। कोरोना से मौत का आंकड़ा 313 तक पहुंचा है। डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि शनिवार को जिले में हसनगढ़, उकलाना गांव व मंडी में तीन विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले। इनके अलावा लुवास में असिस्टेंट प्रोफेसर, खेदड़ पावर प्लांट में एक्सईएन, सातरोड खास में विद्यार्थी व गृहिणी पॉजिटिव मिले।

----------------------

पांच महीने में कोरोना के कुल मामले

दिसंबर - 1096

नवंबर - 5555

अक्टूबर - 3628

सितंबर - 3727

अगस्त - 966

 -----------------

हेल्थ वर्कर हुए सम्मानित

जिले में कोरोना के केस लगातार कम होने पर जिला प्रशासन व हरियाणा मेडिकल काउंसिल व अन्य संस्थाओं की ओर से सीएमओ डा. रत्नाभारती,  डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल, डा. अजय चुघ, डा. रमेश पूनिया सहित अन्य डाक्टर सम्मानित हो चुके हैं।

------------

होम आइसोलेशन मरीजों की निगरानी बढ़ाने व लगातार सैंपङ्क्षलग के चलते जिले में कोरोना के मामले लगातार कम हुए है। फरवरी माह तक लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए लगातार मास्क पहने, साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें।

डा. जया गोयल, डिप्टी सीएमओ, हिसार।

हिसार और आस-पास के जिलों की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.