Move to Jagran APP

Ellenabad ByPoll: 108 साल के तीन मतदाताओं समेत 109 वर्षीय श्याम कौर भी करेगी उपचुनाव वोटिंग

108 वर्ष के तीन मतदाता हैं जिनमें अरनियांवाली गांव की जानी कुत्ताबढ़ की जट्टो बाई व तलवाड़ा खुर्द की श्याम कौर है। 107 वर्ष की एक ही महिला प्रतापनगर की कर्म कौर है जबकि 106 साल में गांव ममेरा की शरबती देवी व चाहरवाला की परमेश्वरी देवी शामिल हैं।

By Naveen DalalEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 04:53 PM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 04:53 PM (IST)
3709 मतदाता ऐसे हैं जो 80 से 100 वर्ष आयु वर्ग के बीच में हैं

सिरसा, जागरण संवाददाता। सिरसा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का गांव मल्लेकां चुनावी पर्व में ऐतिहासिक हो गया है। वजह है कि हलके की सबसे उम्रदराज मतदाता श्याम कौर इसी गांव से है। 109 वर्षीय श्याम कौर इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। रिकार्ड के अनुसार हलके में 109 वर्षीय दूसरी महिला कर्मशाना गांव की पारी है लेकिन वह अब जीवित नहीं है और कुछ समय पहले उनकी मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

इसी रिकार्ड में 108 वर्ष के तीन मतदाता हैं जिनमें अरनियांवाली गांव की जानी, कुत्ताबढ़ की जट्टो बाई व तलवाड़ा खुर्द की श्याम कौर है। 107 वर्ष की एक ही महिला प्रतापनगर की कर्म कौर है जबकि 106 साल में गांव ममेरा की शरबती देवी व चाहरवाला की परमेश्वरी देवी शामिल हैं।

3709 मतदाता ऐसे हैं जो 80 से 100 वर्ष आयु वर्ग के बीच में हैं

105 साल आयु में कुम्हारिया की बाधो, भुर्टवाला की कस्तूरी के अलावा ऐलनाबाद शहर के अमर सिंह है। 104 साल की भुर्टवाला निवासी रुकमा देवी, शांति कुम्हारिया, जयकौरी मिठी सुरेरां, मेहर चंद ढाणी लक्खजी, गुरनाम कौर मिठनपुरा, राजकौरी काशी का बास व रूपाणा निवासी भोली भी मतदाता है।

103 वर्ष की आयु पार कर चुकी है बलदेई, जड़िया देवी, नंदकौरी, धापा व केसर बाई है। 102 वर्ष की सूची में पनमेश्वरी, गुरदयाल कौर, सुरति देवी, सरजीत कौर, बच्चन कौर के अलावा रावता सिंह, नारायण सिंह व जीवनराम शामिल हैं। 101 की आयु वर्ग में शांति, श्याम कौर, करतार कौर, पनमेश्वरी, शांति पत्नी श्रीराम, छिंद्र कौर, मानकोर तथा सादा सिंह, जैसा राम, शेरा सिंह व चानन सिंह शामिल हैं।

3709 मतदाता 80 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3709 मतदाता ऐसे हैं जो 80 से 100 वर्ष आयु वर्ग के बीच में हैं। यहां यह भी बता दें कि ऐलनाबाद हलके में एक लाख 85 हज़ार 569 मतदाता हैं जिसमें 98 हज़ार 930 पुरुष व 86 हज़ार 639 महिला मतदाता हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.