Move to Jagran APP

कंटेनमेंट जोन में पहले दिन 750 लोगों की हुई स्क्रीनिग, 6 हजार लोग घरों में कैद

संवाद सहयोगी हांसी कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद वार्ड 8 के लोगों को पहले दिन कुछ

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 May 2020 04:02 AM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 04:02 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन में पहले दिन 750 लोगों की हुई स्क्रीनिग, 6 हजार लोग घरों में कैद
कंटेनमेंट जोन में पहले दिन 750 लोगों की हुई स्क्रीनिग, 6 हजार लोग घरों में कैद

संवाद सहयोगी, हांसी : कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद वार्ड 8 के लोगों को पहले दिन कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने 26 नाके लगाकर पूरे इलाके को सील कर दिया है। इस क्षेत्र में लोगों को पहला दिन गुजारना मुहाल हो गया। कुछ लोग कहते दिखे कि ऐसे घरों में कैद होकर 28 दिन बीताना कैसे आसान होगा।

loksabha election banner

बता दें कि वार्ड 8 के जिस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, उसमें करीब 1200 घर हैं। प्रशासन का अनुमान है कि इस इलाके में करीब 6 हजार लोग रहते हैं। इन सभी की स्क्रीनिग की जाएगी। प्रताप बाजार से सटे इस इलाके में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। कुछ लोग खिड़कियों से बाहर झांकते दिखे तो कुछ परेशान होकर अपने गेट के सामने खड़े हो गए। महत्वपूर्ण बात ये है कि पूरा शहर बफर जोन में आ चुका है।

-------------

होम डिलीवरी के लिए यहां करें संपर्क

सुपर बाजार-8183844000

ईजी डे- 9812627403

राज करियाना स्टोर- 8168060842

सब्जी फलों के लिए हरीश कुमार- 9812436522, परवीन कुमार- 9255275186 व कश्मीरी लाल- 9992338983

दूध के लिए सर्वेश- 9416498799, कृष्ण- 9255236926, सागर- 7015969825

दवाइयों के लिए हरीश मेडिकल हाल- 9812156962, सलूजा मेडिकल हाल- 90343997798- गौरव मेडिकल हाल- 8708498971

-----------------

750 लोगों की हुई स्क्रीनिग

सेठी चौक इलाके में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम स्क्रीनिग कर रही है। पहले दिन करीब 750 लोगों की स्क्रीनिग हुई है। इनमें से किसी व्यक्ति की अन्य राज्य की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। 24 टीमें इस काम में लगी हुई हैं। इसके अलावा सेठी चौक क्षेत्र को सैनिटाइज करने का काम शुरू हो चुका है। पूरा शहर बफर जोन में है व पूरे शहर में ही सैनिटाइजर का छिड़काव होगा।

--------------

42 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार व आस-पड़ोस के 42 लोगो के सैंपल शनिवार को लिए गए थे। मुलतान कालोनी में भी दो लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का रिश्तेदार है और इन दोनों ने इकट्ठे कार में बैठकर शराब पी थी।

------------

सेठी चौक इलाके को 26 पुलिस नाके लगाकर सील किया गया है व करीब 60 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी स्पेशल ड्यूटी लगायी गई है। लोगों से अपील है कि इस संकट के समय में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। कंटेनमेंट जोन में किसी व्यक्ति को कोई सहायता चाहिए तो पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

- लोकेंद्र सिंह, एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.