Move to Jagran APP

आरटीए हिसार ने बीते सात साल में वसूला था 13 करोड़ राजस्व, इस बार 8 महीनों में ही वसूला

आठ माह में रिकार्ड 13 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला है। यह पिछले सात साल के चालानों से आए राजस्व से भी अधिक है। इसमें ओवरलोडिंग के चालान सर्वाधिक है। इसके साथ ही बिना परमिट चलने सहित अन्य नियमों का पालन न करने के चालान भी हैं।

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 24 Jun 2021 11:59 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jun 2021 11:59 AM (IST)
आरटीए हिसार ने बीते सात साल में वसूला था 13 करोड़ राजस्व, इस बार 8 महीनों में ही वसूला
हिसार आरटीए ने आठ महीने में ही 13 करोड़ का राजस्‍व वसूल सरकार का खजाना भर दिया है

हिसार, जेएनएन। आरटीए हिसार कार्यालय ने आठ माह में रिकार्ड 13 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला है। यह पिछले सात साल के चालानों से आए राजस्व से भी अधिक है। इसमें ओवरलोडिंग के चालान सर्वाधिक है। इसके साथ ही बिना परमिट चलने सहित अन्य नियमों का पालन न करने के चालान भी हैं। कुल चार हजार से अधिक के चालान किए गए हैं। चालान नवंबर से जून तक किए गए हैं। लॉकडाउन में जहां सभी कार्यों पर पाबंदी थी उस समय भी ओवलोडिंग का कार्य करने वाले लोग धड़ल्ले से अपने ट्रकों पर माल लादकर ले जा रहे थे। इसमें खनन का कार्य करने वाले भी शामिल हैं। हालांकि इसका खामियाजा भी विभाग को उठाना पड़ रहा है।

loksabha election banner

पढ़िए: फ्लाइंग टीम को चैकिंग में यह आती हैं दिक्कतें

- आरटीए कार्यालय में चैकिंग के लिए दो गाड़ियां हैं एक सोमवार रात्रि के हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई तो अब एक ही गाड़ी कार्यालय के पास बची है।

- आरटीए सचिव कार्यालय में टीआई, टीएसआइ आदि को मिलकार कुल 15 अधिकारी कर्मचारी हैं। यह दिन में कार्यालय का काम करते हैं रात्रि में चैकिंग, ऐसे में दोनों कार्य कम टीम में करना भी एक बड़ी चुनौती है।

- टीम की लोकेशन साझा होने के बाद उन्हें अपनी जान का खतरा भी रहता है क्योंकि खानक मार्ग पर कई गांव ऐसे हैं जहां खनन माफिया काफी सक्रिय है।

- सबसे अधिक खतरा खानक, नलवा, उमरा, डाबडा, भोजराज और कंवारी गांव पर रहता है।

पिछले आठ माह में इस प्रकार किए चालान

माह व साल- चालान- राजस्व वसूला

नवंबर 2020- 321- 7363300

दिसंबर 2020- 678- 18330700

जनवरी 2021- 609- 17605400

फरवरी 2021- 820- 22289500

मार्च 2021- 970- 26267150

अप्रैल 2021- 773- 22797600

मई 2021- 289- 9739800

जून 2021- 456- 13403000

कुल- 4916- 137796450

-2016 से 2021 तक किए चालान

वित्तीय वर्ष- चालान- राजस्व

2016-17- 1527 -23905285

2017-18- 897 -22617750

2018-19- 827 - 42987125

2019-20- 889 - 29442500

2020-21- 3191 - 18197600


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.