बंपर पैदावार की उम्मीद पर बारिश ने फेरा पानी

प्रदेश में हुई बेमौसमी बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। बारिश के कारण गेहूं सरसों व सब्जियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जलभराव के कारण किसानों की बंपर पैदावार की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। धान और कपास के सीजन में किसानों को जलभराव के कारण भारी नुकसान हुआ था। किसानों को उम्मीद थी कि अब गेहूं और सरसों की बंपर पैदावार किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम करेगी। परंतु मौसम की मार ने एक बार फिर उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। बारिश के कारण जमीनी पानी का स्तर ऊपर आ गया है। किसानों ने सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है।