Move to Jagran APP

Boxing Championship Hisar: 5वीं एलीट महिला नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में रेलवे के बाक्सरों का दबदबा, ये रहे परिणाम

हिसार में बाक्सिंग फेडरेशन व हरियाणा मुक्केबाजी संघ के द्वारा आयोजित नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप 26 और 27 अक्टूबर को सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी 50 फीसद से अधिक मुकाबले ऐसे रहे जो निर्णायक टीम ने आरएससी का परिणाम में दूसरे पक्ष को विजेता घोषित किया।

By Naveen DalalEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 09:17 PM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 09:17 PM (IST)
Boxing Championship Hisar: 5वीं एलीट महिला नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में रेलवे के बाक्सरों का दबदबा, ये रहे परिणाम
प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के बाक्सरों ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जागरण संवाददाता, हिसार। सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल हिसार में बाक्सिंग फेडरेशन व हरियाणा मुक्केबाजी संघ के द्वारा आयोजित 5वीं एलीट महिला नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी रेलवे के बाक्सरों का दबदबा रहा। रेलवे खिलाड़ियों ने तमिलनाडू और उतराखंड के खिलाड़ियों को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। 70 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की बाक्सर पूजा रानी ने हरियाणा की ही आल इंडिया पुलिस टीम से खेलने वाली पिंकी को एक तरफा मुकाबले में हराकर मुकाबले से बाहर कर दिया।

loksabha election banner

एशियन गोल्ड मेडल विजेता पूजा रानी ने पिंकी को 5-0 से हरा दिया। मुकाबले में तेलंगाना की मशहूर बाक्सर निकारिका ने बिहार की डाली सिंह को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के बाक्सरों ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस दिन होंगे सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबले

आर्गेनाइजर अनिल मान ने बताया कि सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 5वीं एलीट महिला नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन के कार्यक्रम में हिसार सिटी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कप्तान सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर अंजू बाला, अर्जुन अवार्डी जितेन्द्र कुमार, भारतीय युवा महिला मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच भास्कर भट्ट व भीम अवार्डी संजय श्योराण भी उपस्थित रहे। दूसरे दिन देर सायं तक विभिन्न भार वर्गों में 48 मुकाबले हुए। 21 अक्टूबर से जारी मुकाबले 27 अक्टूबर तक होंगे।

26 और 27 अक्टूबर को सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी 50 फीसद से अधिक मुकाबले ऐसे रहे जो निर्णायक टीम ने (रेफरी स्टाप द कांटेस्ट) आरएससी का परिणाम में दूसरे पक्ष को विजेता घोषित किया। यानि ये खिलाड़ी रिंग में अपनी प्रतिद्वंद्वी के सामने कमजाेर साबित हुए और निर्धारित तीन-तीन मिनट के तीन राउंड में पूरा नहीं खेल पाए।

ये रहे परिणाम

टीमों के बीच मुकाबले, भारवर्ग, विजेता टीम खिलाड़ी

हरियाण और छतीसगढ़, 57 से 60 किग्रा, हरियाणा

वेस्ट बंगाल और हिमाचल प्रदेश, 57 से 60 किग्रा, हिमाचल प्रदेश

मिजोरम और मध्यप्रदेश, 57 से 60 किग्रा, मिजोरम

जेएंडके और तमिलनाडू, 57 से 60 किग्रा, तमिलनाडु

उत्तराखंड और रेलवे, 57 से 60 किग्रा, रेलवे (आरएसपीबी)

राजस्थान और आंध्रप्रदेश, 57 से 60 किग्रा, राजस्थान

गुजरात और लेहलदाख, 57 से 60 किग्रा, गुजरात

कर्नाटक और आसाम, 57 से 60 किग्रा, आसाम

उत्तरप्रदेश और केरल, 57 से 60 किग्रा, उत्तरप्रदेश

उड़िसा और चंडीगढ़, 57 से 60 किग्रा, चंडीगढ़

मणिपुर और दिल्ली, 57 से 60 किग्रा, मणिपुर

तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश, 57 से 60 किग्रा, तेलंगाना

आंध्रप्रदेश और आल इंडिया पुलिस, 60 से 63 किग्रा, आल इंडिया पुलिस (एआईपी)

पंजाब और मध्यप्रदेश, 60 से 63 किग्रा, मध्यप्रदेश

जेएंडके और मिजोरम, 60 से 63 किग्रा, मिजोरम

राजस्थान और कर्नाटका, 60 से 63 किग्रा, राजस्थान

केरल और मिणपुर, 60 से 63 किग्रा, मणिपुर

तमिलनाडु और रेलवे, 60 से 63 किग्रा, रेलवे

चंडीगढ़ और उतराखंड, 60 से 63 किग्रा, चंडीगढ़

सिक्किम और महाराष्ट्र, 60 से 63 किग्रा, महाराष्ट्र

वेस्ट बंगाल और छतीसगढ़, 60 से 63 किग्रा, छतीसगढ़

असम और तेलंगाना, 60 से 63 किग्रा, असम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.