Move to Jagran APP

विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, 18 हजार नए वोट बनने के लिए आए

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा में चुनाव सिर पर है। राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर त

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Aug 2019 06:10 AM (IST)Updated: Fri, 23 Aug 2019 06:10 AM (IST)
विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, 18 हजार नए वोट बनने के लिए आए
विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, 18 हजार नए वोट बनने के लिए आए

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा में चुनाव सिर पर है। राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है। उसी तरह चुनाव करवाने के लिए प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। जिले में 18 हजार नए युवा वोटर जुड़ने को तैयार है। वहीं चुनाव कार्यालय में मतदाता सूची को अपडेट करने के साथ पोलिग स्टेशन की चेकिग भी करवा ली है। ईवीएम की जांच चल रही है ताकि जरूरत के अनुसार और मंगवाई जा सके।

loksabha election banner

प्रदेश सरकार का कार्यकाल जल्द खत्म होने वाले है। इस लिए चुनाव सिर पर है। विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रशासन की तरफ से पहले से उनके पड़ी ईवीएम को निकाल कर जांच की जा रही है। उसमें जो मशीन सही है उसको अलग किया जा रहा है। उसके बाद जितनी मशीन की जरूरत होगी उनको मंगवाया जाएगा। चुनाव आयोग तेजी से तैयारी पर बल दे रहा है।

राजनीति पार्टियां कर रही बैठक

राजनीति पार्टियां भी अपने स्तर पर बैठक कर रही है। उनकी तरफ से रैली, सभाएं कर चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं की सूची को बढ़ाया जा रहा है। भाजपा, कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी, आप, बसपा आदि राजनीति दल अपनी बैठक कर रहे है।

18 हजार मतदाता ने किया अप्लाई

चुनाव आयोग की तरफ से नए वोट बनाने की प्रक्रिया जारी की हुई है। इस प्रक्रिया के तहत लोगों ने पिछले कुछ माह में लोगों अप्लाई किया। 20 हजार से ज्यादा युवाओं ने वोट बनवाना चाहा। उसकी छंटनी हुई तो उसमें 18 हजार वोटर निकले है। अब उनके वोट बनवाएं जाएंगे। बाकी वोट ऑनलाइन और कार्यालय में आकर फार्म भरने वालों के डबल होने पर हटाए गए है। इसमें सबसे से ज्यादा हिसार विधानसभा से 35सौ वोट बनवाने के लिए युवा आगे आए है।

---------------

विधानसभा पोलिग स्टेशन वोट

आदमपुर 180 160332

उकलाना 203 193365

नारनौंद 221 196917

हांसी 193 181112

बरवाला 173 170632

हिसार 144 161966

नलवा 180 164099

----------------

सभी पोलिग स्टेशन की करवाई जांच

चुनाव आयोग की तरफ से सभी पोलिग स्टेशन की स्पेशल चेकिग करवाई गई है। जिले में सातों विधानसभा में 1294 पोलिग स्टेशन हैं। इन सभी स्टेशन को चेकिग करने के साथ उनमें मौजूद सुविधाओं को भी जांच गया है। साथ ही जो कमी उनको मिली है उनको दूर करने के आदेश दे दिए गए है।

4979 सर्विस वोटर डालेंगे वोट

विधानसभा चुनाव में जिले में सात विस क्षेत्र है। इसमें 4979 सर्विस वोटर है। इन वोटर को वोट डालने के लिए अलग से व्यवस्था होती है। इन सर्विस वोटर में 4856 पुरुष वोटर और 123 महिला वोटर शामिल हैं। सबसे ज्यादा नारनौंद के सर्विस वोटर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.