Move to Jagran APP

फतेहाबाद में हत्‍या कर बेड के अंदर रखे शव मामले में पुलिस खाली हाथ, मृतक की अभी शिनाख्‍त नहीं

बेड के बाक्स में खून से लथपथ शव मिलने के मामले में खाली हाथ है। न तो मृतक की पहचान हो सकी है तो ना ही अभी तक फरार नौकर का पता चल पाया है। किसी ने बड़ी ही बेरहमी हत्या की है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 04:18 PM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 04:18 PM (IST)
फतेहाबाद में हत्‍या कर बेड के अंदर रखे शव मामले में पुलिस खाली हाथ, मृतक की अभी शिनाख्‍त नहीं
राइस मिल के गेस्ट रूम में मिला शव, शक की सुई 19 दिन पहले रखे फरार नेपाली नौकर पर

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद/ टोहाना : गांव जमालपुर में एक राइस मिल के गेस्ट रूम में रखे बेड के बाक्स में खून से लथपथ शव मिलने के मामले में खाली हाथ है। न तो मृतक की पहचान हो सकी है तो ना ही अभी तक फरार नौकर का पता चल पाया है। शव की हालत देखकर साफ तौर पर यही लग रहा है कि किसी ने बड़ी ही बेरहमी हत्या कर शव को बेड के अंदर डाल दिया। राइस मिल में काम करने वाला एक नेपाली युवक अशोक भी फरार बताया गया है। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे उसका हाथ हो सकता है।

loksabha election banner

घटना की जानकारी मिलते ही टोहाना डीएसपी शाकिर हुसैन घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि ये शव दो-तीन दिन पुराना हो सकता है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में खुलकर कुछ भी कहने से बच रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर गांव में स्थित राइस मिल का मालिक अपने बेटे के साथ किसी काम से अपनी राइस मिल में गया था। उन्होंने नौकर को आवाज दी, लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने रसोई के अंदर से कमरे की चाबी ढूंढकर उन्होंने जैसे ही दफ्तर का दरवाजा खोला तो अंदर से तेज बदबू का एक भभका आया जिसके चलते उनका माथा ठनका।

उन्होंने तुरंत आसपास के इलाके को देखना शुरु कर दिया। जिसके बाद मुख्य कार्यालय के अंदर स्थित गेस्ट रूम में पड़े बेड के अंदर से उन्हें बदबू आती मिली तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस ने फोरेसिंक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुला लिया है और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल भेजा गया जहां पर मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया।

हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो शव की हालत देखकर लगता है कि बहुत ही बेरहमी से मृतक के सिर पर बार-बार वार करके ये मर्डर किया गया है और शव को एक रजाई में लपेटकर बेड में डाला गया जिसके चलते पूरी रजाई भी खून से लथपथ है। इतना ही नहीं, सिर पर बार बार वार करने के चलते मृतक का बायां कान भी कट गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राइस मिल मालिक ने महज 19-20 दिन पहले ही नेपाली युवक अशोक को काम पर रखा था और दो-तीन दिन पहले उसका एक रिश्तेदार भी उससे मिलने राइस मिल आया था। माना जा रहा है कि ये मृतक उसी नौकर से मिलने वाला रिश्तेदार है। अब पुलिस अब हर एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई है और साथ ही नेपाल युवक के काल डिटेल की भी जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.