रोहतक में ठगी के बाद मिलाया कस्टमर केयर पर फोन, वहां पर भी मिला ठग, निकाल ली रकम

व्यक्ति के साथ बैंक कर्मचारी बनकर ठगी कर ली गई। हैरानी की बात यह है कि पहली बार ठगी के बाद पीड़ित ने कस्टमर केयर नंबर पर जानकारी दी लेकिन पता चला कि वहां पर भी ठग से बात हो रही है दोबारा खाते से रकम उड़ा दी गई।