ऑनलाइन ठगी का शिकार बन रहे लोग, सिरसा में OTP पूछ खाते से की साढ़े 64 हजार रुपये की शॉपिंग

सिरसा के कालांवाली क्षेत्र के गांव पक्कां निवासी महिला सिमरजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते में से धोखे से 64772 रुपये की शॉपिंग कर ली।