Move to Jagran APP

हिसार में कोरोना से निपटने को 11 अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट तैयार, वेंटीलेटरों की संख्या भी बढ़ाई

हिसार स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने के लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मुख्यालय की तरफ से चार वेंटीलेटर और भेजे गए है। अब सिविल अस्पताल में वेंटीलेटर की संख्या 33 हो गई है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 12 Dec 2021 10:48 AM (IST)Updated: Sun, 12 Dec 2021 10:48 AM (IST)
हिसार में कोरोना से निपटने को 11 अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट तैयार, वेंटीलेटरों की संख्या भी बढ़ाई
कोरोना के चलते हिसार स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों से आक्सीजन प्लांट की जानकारी ले ली है।

जागरण संवाददाता, हिसार: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने के लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मुख्यालय की तरफ से चार वेंटीलेटर और भेजे गए है। अब सिविल अस्पताल में वेंटीलेटर की संख्या 33 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों से आक्सीजन प्लांट की जानकारी ले ली है। अब तक 11 सरकारी और निजी अस्पतालों में आक्सीजन के प्लांट तैयार किए जा चुके है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन और बेड की भारी कमी देखने को मिली। इसके अलावा सिविल अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए भी सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है।

loksabha election banner

नीकू वार्ड में आई फोटो थैरेपी मशीन -

कोरोना की तैयारियों में नवजात बच्चों के लिए फोटोथैरेपी मशीन भेजी गई है। अब नीकू वार्ड में कुल 10 फोटो थैरेपी मशीन हो गई है, इसे नवजात बच्चों के उपचार में उपयोग किया जाता है। साथ ही कोरोना में बच्चों के संक्रमित होने पर उपचार संबंधी ट्रेनिंग करीब 100 डाक्टरों को दी गई है। इसके अलावा वैक्सीनेशन वार्ड वाइज किया जा रहा है। जिसमें वेक्सीनेशन में लगातार बढ़ाेतरी हो रही है।

अब तक 77 हाई रिस्क देशों से लौटे

हिसार में अब तक 77 लोग हाई रिस्क देशों से लौटे है। अब तक कुल 248 लोग विदेशों से वापस आ चुके है। गाइडलाइन के अनुसार इन लोगों को अपने घरों पर क्वारंटाइन किया गया है। इन लोगों के आठवें दिन सैंपल करवाए जा रहे है। साथ ही संक्रमित मिलने पर जीनाेम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे है।

जिले में 1580 बेड की व्यवस्था की

अब तक जिले में निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों समेत करीब 1580 बेड कोरोना मरीजों के लिए निर्धारित किए गए है। इनमें आक्सीजन बेड, वेंटीलेटर बेड की सुविधा भी दी गई है। कुछ नए निजी अस्पतालों को भी इस बार कोरोना उपचार के लिए लिस्ट में जोड़ा गया है।

आक्सीजन प्लांट की यह रहेगी व्यवस्था - जिले में

अस्पताल - पीएसए प्लांट की प्रति लीटर आक्सीजन की क्षमता -

सीएमसी अस्पताल - 280 लीटर प्रति मिनट

गीतांजलि अस्पताल - 210 लीटर प्रति मिनट

सिविल अस्पताल - 200 लीटर प्रति मिनट

सपरा अस्पताल - 300 लीटर प्रति मिनट

सर्वोदय अस्पताल - 250 लीटर प्रति मिनट

मेडिसिटी अस्पताल - 100 लीटर प्रति मिनट

सुखदा अस्पताल - 250 लीटर प्रति मिनट

सिविल अस्पताल हांसी - 200 लीटर प्रति मिनट

भारत अस्पताल - 100 लीटर प्रति मिनट

अग्रोहा मेडिकल कालेज - 960 लीटर प्रति मिनट

जिंदल अस्पताल - 200 लीटर प्रति मिनट

नोट- अग्रोहा मेडिकल कालेज में दूसरा टैंक 10 हजार लीटर की क्षमता का है। इसके अलावा 11 हजार लीटर की क्षमता का प्लांट भी लगाया जाना है।

6365 को लगे टीके

जिले में शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए 6365 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग में 66 को, 45 से 60 के आयु वर्ग में 234 लोगों को और 18 से 44 आयु वर्ग में 833 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक पहली डोज 1030704 लोगों को तथा दूसरी डोज 485339 ने लगवाई है।

जिले में वैक्सीनेशन के आंकड़े पहली डोज - 14529

फ्रंटलाइन वर्कर - 8771

60 से अधिक आयु वर्ग - 148579

45-60 आयु वर्ग - 225393

18-44 आयु वर्ग - 633432

-- -- -- --

दूसरी डोज लगी - 485339

हेल्थ वर्कर - 14383

फ्रंटलाइन वर्कर - 8606

60 से अधिक आयु वर्ग - 87246

45-60 आयु वर्ग - 121093

18- 44 आयु वर्ग - 254011

कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं -

जिला सर्विलांस अधिकारी और आइडीएसपी इंचार्ज डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल जिले में चार एक्टिव केस तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक सात लाख 96 हजार 929 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 2 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 858 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 855 मामले दर्ज किए गए हैं।

- 36 दिन बाद डेंगू का कोई नया मामला नहीं

डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में शनिवार को डेंगू संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 है। हिसार में इससे पहले पांच नवंबर को डेंगू का कोई नया मामला नहीं था। लेकिन इसके बाद लगातार केस आए। अब शनिवार को 36 दिन बाद डेंगू का कोई मामला नहीं मिला। अब तक 5608 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1007 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 988 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है। डेंगू के सामान्य रूप से देखे जाने वाले लक्षणों में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना आदि, इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तो तुरंत डाक्टर से संपर्क कर आवश्यक इलाज शुरू करवा लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.