Move to Jagran APP

फतेहाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ संगठन हुए लामबंद, पुलिस ने चौकसी बढ़ाने पर दिया जोर

फतेहाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ संगठन एक जुट होने लगे हैं। संगठनों का कहना है कि नशा तस्करों की वजह से युवा मर रहे हैं। इसके लिए हत्या जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज का प्रावधान होना चाहिए। वहीं डीएसपी बोले पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी।

By Naveen DalalEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 02:58 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 02:58 PM (IST)
फतेहाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ संगठन हुए लामबंद, पुलिस ने चौकसी बढ़ाने पर दिया जोर
फतेहाबाद में नशे के खिलाफ विभिन्‍न सामाजिक संगठन डीएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए।

फतेहाबाद, जागरण संवाददाता। फतेहाबाद में स्थानीय रामनिवास मुहल्ला निवासी जोगेश उर्फ योगेश गोस्वामी की नशा तस्करों द्वारा निर्मम हत्या कर देने के रोष स्वरूप विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जिंदगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह व समाजसेवी उग्रसेन बिश्नोई के आह्वान पर कृष्णा सेवा समिति धर्मशाला में एकत्रित हुए। बैठक उपरांत संगठन पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय पहुंच जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम व डीएसपी को शहर में गुंडा तत्वों पर नकेल कसने बाबत मांगपत्र भी सौंपा।

loksabha election banner

मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग

जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने संगठन पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि फतेहाबाद की अमन-शांति को गुंडा तत्वों द्वारा भंग नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई अधिकारी या पुलिस कर्मी किसी नशा तस्कर की मदद करता पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाएगा। नशा मुक्ति केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा नशा तस्करी व वारदातों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन सख्त से सख्त कदम उठाएगा। वहीं डीएसपी सुभाष बिश्नोई ने भी माना कि अधिकतर वारदातों का मुख्य कारण स्मैक, हेरोइन जैसे नशा की तस्करी व सेवन रहा है और पुलिस लगातार ऐसा काला धंधा करने वालों की धरपकड़ करने में लगी है। 

इन सामाजिक संस्थाओं ने रखी बात 

जिला उपायुक्त व एसपी को ज्ञापन सौंपने उपरांत आआटो मार्केट यूनियन प्रधान जरनैल सिंह, समाजसेवी राजेन्द्र चैधरी काका, पूर्व नप प्रधान किशोरी लाल नारंग, जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, नागरिक अधिकार मंच प्रधान मोहन लाल नारंग व अग्रसैन बिश्नोई ने बताया कि शहर में बढ़ रही वारदातों के पीछे मुख्य वजह नशा तस्करी व युवाओं में लगातार बढ़ती चिट्टे जैसे गंभीर नशे की लत है। जोगेश हत्या मामले ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की इन तस्करों पर नकेल कसने के दावों की पोल खोल के रख दी है। जिला उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में सभी व्यापारिक-सामाजिक संगठन पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ती गुंडागर्दी व नशा तस्करी रोकने पर कार्रवाई बाबत मांग की है। इनमें मुख्य रूप से नशा तस्करों की वजह अनेक युवाओं की मौत हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए नशा तस्करी को भी हत्या जैसे गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए। 

शहर में लगे सीसी कैमरे 

शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य चैक-चैराहो पर सीसी टीवी कैमरे लगाने, पुलिस की मुख्य बाजारों, मार्गो व पाश काॅलोनियों में रात्रि गश्त बढाने। हेल्पलाइन नंबर 112 सुविधा को और अधिक सरल व दुरूस्त करने जैसी मांगों को शामिल किया गया है। इसके अलावा जोगेश गोस्वामी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व उसके परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता की मांग भी की गई है। साथ ही शहर को नशामुक्त बनाने के लिए वार्ड स्तर पर कमेटियां बनाए जाने का निर्णय भी लिया गया। 

ये थे मौजूद 

इस अवसर पर स्वर्णकार सभा सचिव सुरेन्द्र सोनी, व्यापार मंडल सचिव भागराम, पूर्व पार्षद सुभाष पपीया, पूर्व पार्षद चन्द्र मेहता, सिटी वेलफेयर सोसायटी प्रधान विनोद अरोड़ा, इलेक्ट्रोनिक यूनियन भीम सैन, अशोक नारंग, लवली अरोड़ा, मोबाइल मार्केट यूनियन प्रधान मुकेश नारंग एमके, ट्रंक-अलमारी एसोसिएशन प्रतिनिधि महेन्द्र मेहता, विजेन्द्र शर्मा, मुकेश मिक्की धमीजा, अरविन्द मोंगा, अनिल असीजा, सुमित मदान, एडवोकेट प्रशांत शर्मा, सैन समाज प्रधान सोनू सैन, नरेश सुथार, पंकज कुक्कड़, विजय ककड़, देसराज, जितेन्द्र भाटिया, सुभाष खुराना, ज्ञानचंद, प्रेम आहुजा, गुलशन कुमार, जवाहर मधू, विरेन्द्र कुमार, राकेश अरोड़ा, संदीप मिड्डा, मेवा सैन, अशोक कुमार, नरेन्द्र गावड़ी सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.