Move to Jagran APP

हरियाणा के 9 जिलों में प्रदूषण से हालात खराब, नमी बढ़ी तो स्मॉग की चादर बिछी

स्‍मॉग के चलते प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि नमी बढ़ते ही स्‍मॉग की चादर सी बिछ गई है। हरियाणा के नौ जिलों में हालात सबसे ज्‍यादा खराब हैं। वहीं आधे हरियाणा में प्रदूषण सबसे अधिक है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 09:16 PM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 09:16 PM (IST)
हरियाणा के 9 जिलों में प्रदूषण से हालात खराब, नमी बढ़ी तो स्मॉग की चादर बिछी
हरियाणा के 9 जिलों में प्रदूषण से हालात खराब।

हिसार, जेएनएन। आधे से अधिक हरियाणा में प्रदूषण को लेकर हालात अधिक अच्छे नहीं है। जिसमें से 9 जिले ऐसे हैं जहां पीएम 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और पीएम 10 की स्थिति सबसे खराब हालत हैं। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन से नमी भरी हवाएं हरियाणा की तरफ आ रही हैं जो वातावरण में पराली के धुंए के साथ मिलकर स्मॉग की स्थिति बन रही है। यही कारण है कि कई शहरों में सुबह के समय टहलने वालों की हालत खराब है। बुधवार को यमुनानगर, पानीपत, हिसार, कैथल, जींद, रोहतक, बहादुरगढ़ आदि स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से कई अधिक है। यह हाला पिछले दो दिनों से प्रदेश में बन रहे हैं। इसमें कहीं पराली तो कहीं वाहनों, फैक्ट्रियों, टायरों से निकलने वाला धुंआ भी शामिल है।

loksabha election banner

क्या है स्मॉग

स्मॉग (धुंआ) में पीला या काला कोहरा होता है जो वायु प्रदूषण के एक मिश्रण से बना है, जिसमें मुख्य रूप से नाइट्रोजन आक्साइड, सल्फर आक्साइड और कुछ अन्य कार्बनिक यौगिक होते हैं जो कि सूर्य के प्रकाश के साथ गठबंधन कर ओजोन का निर्माण करते हैं।

अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले टॉप शहर

जिला- पीएम 2.5- पीएम 10

यमुनानगर- 365- 500

पानीपत- 234- 446

कैथल- 359- 417

जींद- 406- 281

धारूहेड़ा- 362- 421

हिसार- 356- 246

रोहतक- 331- 172

बहादुरगढ़- 365- 297

फतेहाबाद- 332- 185

19 अक्टूबर तक मौसम में नमी रहने की संभावना

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में 19 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील है। बीच बीच में आंशिक बादल आने की संभावना है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी की तरफ से पूर्वी हवाएं चलने से वातावरण में नमी अधिक रहने, दिन के तापमान में गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है। यही कारण है प्रदेश में लगभग हर जिला में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हिसार में रात्रि तापमान तीन डिग्री लुढ़क कर 16.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो दिन का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है।

प्रदूषण के मानक

0 से 50- अच्छा

51 से 100- संतुष्ट

101 से 200- हल्का खराब

201 से 300- खराब

301 से 400- बहुत खराब

400 से अधिक- गंभीर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.