Move to Jagran APP

Hisar Lockdown : हुक्का और ताश पीटने वाले हो जाएं सावधान, अब बरती जाएगी सख्‍ती

डीसी के निर्देश डिपो पेट्रोल पंप किरयाणे की दुकानों पर मुहैया कराएं मास्क और सैनिटाइजर। हिसार शहर में 13 धर्मशालाओं होटल और स्कूलों में बनाया शेल्टर

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 01:54 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 01:54 PM (IST)
Hisar Lockdown : हुक्का और ताश पीटने वाले हो जाएं सावधान, अब बरती जाएगी सख्‍ती
Hisar Lockdown : हुक्का और ताश पीटने वाले हो जाएं सावधान, अब बरती जाएगी सख्‍ती

जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना वायरस के प्रभावों को कम करने के लिये लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाजर से बार-बार हाथ साफ करने को कहा जा रहा है। ऐेसे में कई लोगों का इन दोनों सामानों की आपूर्ति को लेकर कमी की समस्या था। इसको लेकर डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह ड्रग विभाग के साथ मिलकर डिपो, पेट्रोल पंप, करियाने की दुकानों पर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं। इसके लिए ड्रग विभाग इन प्रोडक्ट्स को बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करने में जुट गए हैं।

loksabha election banner

लॉकडाउन में सरपंच और नंबरदार रखेंगे हुक्का और ताश पीटने वालों पर नजर

गांव में अब लॉकडाउन के दौरान एक साथ हुक्का पीना और ताश पीटने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा न हो इसके लिए जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने कई अधिकारियों की निगरानी के लिए जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं। खास बात है कि प्रशासन ने गांव में सरपंच और नंबरदार को जिम्मेदारी दी है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार से लोग एकत्रित होकर हुक्का न पीयं और न ही एक साथ ताश खेलें। अगर फिर भी प्रशासन को गांवों में निरीक्षण के दौरान कोई ताश खेलता या हुक्का पीता मिलता है तो सरपंच और संबंधित नंबरदार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

सरपंचों और नंबरदारों की यह होगी जिम्मेदारी

- गांव में किसी भी बैंक में भीड़ एकत्रित न हो, बैंकों में लेन-देन के लिए एक समय में कम से कम व्यक्ति प्रवेश करें।

- गांव में व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर न एकत्रित हों।

- गांव में शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाए।

ठीकरी पहरा में इन अधिकारियों की लगाई जिम्मेदारियां

इसके साथ ही जिलाधीश ने शहर व गांवों में ठीकरी पहरा के आदेश दिए हैं। जिसकी जिम्मेदारी जिला विकास एवं पंचायती राज अधिकारी, तहसीलदार व उप तहसीलदार, बीडीपीओ, ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय को दी गई है। यह अधिकारियों का काम लोगों को अलर्ट और जागरुक करने का रहेगा। समय-समय पर ऐसी परिस्थितियों को लेकर प्रशासन ठीकरी पहरा लगाने के आदेश देता रहता है।

प्रशासन ने जिले में बनाए शेल्टर और रिलीफ कैंप, जहां डॉक्टर भी होंगे

हिसार:

स्थान- नोडल अफसर- चिकित्सक

महिला महाविद्यालय- गजेंद्र सिंह, एसडीओ पंचायती राज- डा. सुरेंद्र

सरकारी पॉलिटेक्निक- कुलदीप सिंह, डीपीसी- डा. सुरेंद्र

गोयल बैंक्वेट हॉल- रमेश कुमार, एक्सईएन- ज्योति

टीटीसी हिसार- अनिल यादव, एपीसी- टीनू

सेंट जॉसेफ स्कूल- अनिल कुमार, एपीसी- राम रति

इंपीरियम होटल- सुरेंद्र सिंह, एपीसी- राम रति

विश्वकर्मा धर्मशाला- सुरेंद्र पाल, एपीसी- कृष्ण कुमार

राधा स्वामी आश्रम- एमपी गिरधर, एसडीओ- राम निवास

आइटीआइ - लीला राम, एसडीई- पूजा

बुधला मंदिर- मंजीत सिंह, डिप्टी सुप्रिटेंडेंट- हरबंस लाल

ब्राह्मण धर्मशाला- देवेन्द्र खुराना, डीपीसी- हरबंस लाल

भाटिया धर्मशाला- रविंद्र कुमार, एओ- हरबंस लाल

पंजाबी धर्मशाला- जगत विश्नोई, डीडब्ल्यूओ- हरबंस लाल

----हांसी: कृष्ण प्रणामी स्कूल, एमएम इंटरनेशनल स्कूल, गुरु तेग बहादुर, सुभाष तायल स्कूल, डीएवी स्कूल, राधा स्वामी सत्संग भवन

बरवाला: विशाला योग आश्रम, गोपाल योग आश्रम, राधा स्वामी सत्संग, अग्रवाल सेवा सदन

नारनौंद: रैन बसेरा नारनौंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.