Move to Jagran APP

जानिए कौन से चार प्रोजेक्‍ट से नए साल में हिसार को मिलेगी चौगुनी रफ्तार

नए साल 2019 में शहर को रफ्तार मिलेगी। शहर को गति देने वाले कई प्रोजेक्ट सिरे चढ़ेंगे तो बाकि प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

By manoj kumarEdited By: Published: Tue, 01 Jan 2019 12:03 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jan 2019 11:06 AM (IST)
जानिए कौन से चार प्रोजेक्‍ट से नए साल में हिसार को मिलेगी चौगुनी रफ्तार
जानिए कौन से चार प्रोजेक्‍ट से नए साल में हिसार को मिलेगी चौगुनी रफ्तार

हिसार, जेएनएन। नए साल 2019 में शहर को रफ्तार मिलेगी। शहर को गति देने वाले कई प्रोजेक्ट सिरे चढ़ेंगे तो बाकि प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। 27 सितंबर 2018 को हिसार एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस मिला था। तीन माह बीत जाने के बाद भी एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू नहीं पाई। अब नए साल में उम्मीद है कि हिसार एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होगी। इसके अलावा दूसरे फेस का काम भी शुरू हो जाएगा। जिसमें एयरपोर्ट के लिए 3000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण और हवाई पट्टी का विस्तार जैसे काम होंगे। वहीं शहर की जनता के लिए डाबड़ा चौक पुल 5 जनवरी को खोल दिया जाएगा। नए साल में हिसार से दिल्ली तक रेल और रोड कनेक्टिविटी को और तेज किया जाएगा। हिसार से दिल्ली सिक्स लेन प्रोजेक्ट और हिसार से दिल्ली इलेक्ट्रिक ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

loksabha election banner

वहीं नए साल पर शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में काम होंगे जिसमें एलिवेटेड प्रोजेक्ट की फिजिबलिटी चेक करने से लेकर, सूर्यनगर आरओबी-आरयूबी पर काम शुरू होगा, पटेल नगर आरयूबी जनता के लिए खुलेगा और साउथ बाईपास पर सेक्टर 16-17 आरओबी का काम आधे से ज्यादा पूरा हो जाएगा। इन सब प्रोजेक्ट के पूरा होने से शहर के विकास में तेजी आएगी और हिसार की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी।

अगले 30 साल के लिए काम करेंगी कंपनियां

हिसार एयरपोर्ट एक बड़ा प्रोजेक्ट है। इस परियोजना को 30 वर्ष की अवधि के लिए भारतीय एवं विदेशी कंपनियों के माध्यम से एक इकाई के रूप में या संघ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के लिए हिसार हवाई अड्डïे के साथ लगती लगभग 3000 एकड़ सरकारी भूमि हस्तातरित करने के लिए फाइल चल पड़ी है। हवाई पट्टी का विस्तार 9000 फीट तक किया जाएगा।

सरकार इन तीन चरणों में बनाएगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

- प्रथम चरण में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत घरेलू हवाई अड्डा

- द्वितीय चरण में छोटे स्तर पर एमआरओ, फिक्ड बेस ऑप्रेशन्स एवं प्रतिरक्षा विनिर्माण एवं प्रतिरक्षा एमआरओ

- तृतीय चरण में एरोस्पेस विनिर्माण, विमानन प्रशिक्षण केन्द्र और विमानन विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और एरोट्रोपोलिस-वाणिज्यिक एवं आवासीय 

हिसार एयरपोर्ट से हिसार ये होगा फायदा

- हिसार शहर का महत्व और बढ़ेगा। हिसार को मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप किया जा सकता है।

- उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट उद्योग लाने के लिए एक ङ्क्षवडो की तरह काम करेगा।

- हिसार एजुकेशन हब के रूप में भी विकसित होगा। विदेशी विद्यार्थी, शोद्यार्थी और प्रोफेसर यहां पढऩे व पढ़ाने आ सकेंगे।

- क्लास ए और क्लास बी के अफसर सरकारी गाड़ी से नहीं विमान में जाएंगे चंडीगढ़

- दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट का बोझ कम करेगा हिसार एयरपोर्ट

प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त को किया था स्पाइस जेट से करार

हरियाणा के हिसार में पहला लाइसेंसी एयरपोर्ट मिल गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 15 अगस्त को एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन किया था। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरियाणा के प्रधान सचिव देवेंद्र ङ्क्षसह और स्पाइस-जेट की तरफ से मुख्य प्रबंध निदेशक अजय ङ्क्षसह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। स्पाइस जेट हिसार एयरपोर्ट को इंटीग्रेटिड हवाई अड्डे के रूप में विकसित करेगा। 18 माह में इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी और इस पर काम शुरू हो जाएगी।

प्रोजेक्ट का नाम : डाबड़ा चौक पुल

लागत : 15.85 करोड़

कब शुरू हुआ : एक अक्टूबर 2016

डेडलाइन क्या : मार्च 2018

वर्तमान स्थिति : 31 दिसंबर को खत्म होगा काम

क्या फायदा होगा : शहर को जाम से निजात मिलेगी

प्रोजेक्ट की कोई खास बात - इस पुल को सरकारी जमीन पर बनाया गया। इसमें कोई भी प्राइवेट जमीन नहीं खरीदनी पड़ी

प्रोजेक्ट का नाम : पटेल नगर आरयूबी

लागत : दो करोड़ पांच लाख

कब शुरू हुआ :

डेडलाइन क्या : तीन माह

वर्तमान स्थिति : अभी इस पर सड़क के दोनों तरफ सीसी की दीवार खड़ा करने का काम चल रहा है

क्या फायदा होगा : पटेल नगर और सेक्टर 16-17 सीधे जुड़ जाएंगे। इससे लोगों को फाटक और डाबड़ा चौक पुल पर नहीं जाना होगा।

प्रोजेक्ट की कोई खास बात - यह शहर का पहला आरयूबी है। इससे पहले कोई भी आरयूबी का निर्माण नहीं हुआ है।

प्रोजेक्ट का नाम : सूर्य नगर फाटक पर बनने वाला आरओबी

लागत : 41 करोड़

कब शुरू हुआ : अभी इसका काम शुरू होना है।

डेडलाइन क्या : दो साल डेडलाइन दी जाएगी

वर्तमान स्थिति : अभी फाटक होने के कारण लोगों घंटों पर इस पर जाम पर फंसना पड़ता है।

क्या फायदा होगा : दो फाटक पर लोग नहीं रुकेंगे। वाहन चालक सीधा मिलगेट, सेक्टर 1-4 की तरफ जा सकेंगे।

प्रोजेक्ट की कोई खास बात - इसमें दो आरयूबी का निर्माण होना है। यह अपने आप में अलग ही आरओबी व आरयूबी होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.