51 वें श्री श्याम महोत्सव में 20 लाख के नोटों से सजा बाबा का दरबार, छोटी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध है हांसी
Hisar News 51वें श्री श्याम महोत्सव में 20 लाख से श्याम बाबा का श्रृंगार किया गया। श्री श्याम मंदिर कमेटी का दावा है कि आज से पहले हरियाणा में श्याम बाबा का भव्य लक्ष्मी सिंगार कही नहीं हुआ है।