Move to Jagran APP

Hisar Election 2019 Result : कुलदीप बिश्‍नोई, कमल गुप्‍ता जीते, बराला, अभिमन्‍यु और बबीता हारे

Hisar Election 2019 Result LIVE Updates हिसार समेत अन्‍य जिलों में क्‍या है स्थिति कहां कौन आगे तो कौन पिछड़ा। हॉट सीटों पर क्‍या रहा परिणाम हिसार जागरण डॉट कॉम पर मिलेगी जानकारी

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 07:42 AM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 04:58 PM (IST)
Hisar Election 2019 Result : कुलदीप बिश्‍नोई, कमल गुप्‍ता जीते, बराला, अभिमन्‍यु और बबीता हारे
Hisar Election 2019 Result : कुलदीप बिश्‍नोई, कमल गुप्‍ता जीते, बराला, अभिमन्‍यु और बबीता हारे

हिसार, जेएनएन। Hisar Election 2019 Result LIVE Updates 21 अक्‍टूबर को हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब प्रत्‍याशियों की हार-जीत का फैसला आने में कुछ वक्‍त ही बाकी है। मतगणना जारी है। प्रत्‍याशियों के साथ कार्यकर्ताओं की धड़कनें भी बढ़ी हुई है। कई सीटों पर परिणाम चौकाने वाले आ रहे हैं। अलसुबह कमल गुप्‍ता अपनी मां तो कुलदीप बिश्‍नोई शिवलिंग अभिषेक करके मतगणना केंद्र पहुंचे। दोनों को फल भी मिला और दोनों जीत की ओर हैं। प्राथमिक सूचना के आधार पर कमल गुप्‍ता 16004 वोट से जीते हैं। वहीं बराला और कैप्‍टन अभिमन्‍यु हारने की ओर हैं।

loksabha election banner

अभी आखिरी पड़ाव बाकी है, आपको बताएंगे कि हिसार, सिरसा, भिवानी, रोहतक, झज्‍जर, बहादुरगढ़, सिरसा, फतेहाबाद जिले की किस विधानसभा पर कौन आगे है और कौन पीछे Hisar Election 2019 Result LIVE Updates के लिए बने रहें हमारे साथ.......

03: 10 PM : चरखी दादरी में 15th राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्‍याशी सोमबीर को 40031 वोट मिले हैं। वहीं जेजेपी के सतपाल  को 24893 वोट मिले हैं। वहीं जीत की दावेदार मानी जा रही भाजपा की बबीता फोगाट को 22846 वोट मिले हैं। दो राउंड की ही गिनती बाकी है। ऐसे में बबीता फाेगाट की हार लगभग तय है।

नतीजे का अंदाजा लगा अपने वाहन का इंतजार करती हुई बबीता फोगाट

02: 20 PM : हिसार सीट पर बीजेपी के कमल गुप्ता जीते, कांग्रेस के रामनिवास राड़ा हारे।

- हांसी से बीजेपी प्रत्‍याशी विनोद भयाना जीते।

विनोद भ्‍याणा के जीतने के बाद घर आने पर तिलक लगाकर स्‍वागत करती बेटी व उत्‍साह में समर्थक

- नलवा बीजेपी प्रत्‍याशी रणबीर गंगवा जीते, कांग्रेस के रणधीर पनिहार हारे।

- आदमपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी कुलदीप जीते, बीजेपी की प्रत्‍याशी सोनाली फोगाट हारी।

- उकलाना सीट पर जजपा प्रत्‍याशी अनूप धानक जीते, आशा खेदड़ बीजेपी की हार हुई।

- बरवाला  जजपा जोगीराम सिहाग जीते, भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र पुनिया हारे।

- नारनौंद सीट पर जजपा के रामकुमार गौतम जीते, बीजेपी के वित्त मंत्री कैप्टन हारे।

- बाढड़ा सीट पर जेजेपी की नैना चौटाला जीतीं।

- फतेहाबाद के टोहाना में जजपा प्रत्‍याशी देवेंद्र बबली जीते, सुभाष बराला हारे।

गांव बढ़ाई खेड़ा में देवेंद्र बबली के घर महिलाएं बना रही जीत का जश्न

- रोहतक से कांग्रेस प्रत्‍याशी भारत भूषण बतरा जीत के करीब हैं, मगर उनकी मंत्री मनीष ग्रोवर से कांटे की टक्‍कर बनी हुई है। 

- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा किलोई हलके से जीते, बीजेपी सतीश नांदल हारे।

-आंकड़ों के अनुसार कलानौर से कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खटक 10240 मतों से भाजपा प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा से आगे हैं। अपनी जीत तय मानते हुए कलानौर से कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कैंप कार्यालय पहुंचकर जमकर जश्न मनाया।

झज्‍जर से छठी बार विधायक बने रघुबीर कादयान अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए।

- कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बादली सीट पर हारे।

- टोहाना सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी सुभाष बराला हारे, जजपा के देवेंद्र बबली जीते।

- फतेहाबाद में बीजेपी दुड़ाराम जीते, जजपा के वीरेंद्र सिवाच हारे।

- सिरसा से गोपाल कांडा 210 वोटों से जीते

- तोशाम सीट पर किरण चौधरी करीब 16 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। एक राउंड की गिनती बाकी है, उनकी जीत लगभग तय है।

जीत के बाद नैना चौटाला महिलाओं के साथ गले लग बधाई देती हुई, साथ में दुष्‍यंत चौटाला की पत्‍नी।

1: 45 PM : भाजपा प्रत्याशी दंगल गर्ल बबीता फोगाट निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर सांगवान से 6910 वोटों से पिछे चल रही है।

1: 45 PM : सिरसा विधानसभा सीट से हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा 210 वोटों से जीते। उन्होंने बहुत ही कड़े मुकाबले में आजाद प्रत्याशी गोकुल सेतिया हराया।

1: 40 PM : हांसी में बीजेपी प्रत्‍याशी विनोद भ्‍याणा 22260 वोटों से जीत गए हैं। उनकी जीत पर समर्थकों में भारी उत्‍साह है और जश्‍न की तैयारी की जा रही है।

1: 10 PM :10th राउंड के बाद दादरी सीट पर बीजेपी की बबीता को 16672, जेजेपी के सतपाल को 16322 वोट, आजाद उम्‍मीदवार सोमबीर को 19982 वोट मिले हैं। सोमबीर करीब तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

12: 59 PM : बरवाला में जेजेपी के जोगीराम सिहाग बीजेपी के सुरेंद्र पूनिया से करीब पांच हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

12: 45 PM :हिसार से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ कमल गुप्‍ता ने कांग्रेस के रामनिवास राड़ा को 16400 वोटों से हरा दिया।

12: 35 PM : उचाना में दुष्‍यंत चौटाला बीजेपी की प्रेमलता से करीब 22 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

12: 15 PM : मतगणना केंद्र के लिए अपने आवास से निकले चौधरी अभय सिंह चौटाला। ऐलनाबाद सीट पर 11 राउंड के बाद अभय सिंह चौटाला 6700 वोटों से आगे चल रहे हैं।

12: 05 PM : 10th राउंड के बाद उकलाना से जेजेपी उम्मीदवार अनूप धानक 13174 वोटों से आगे चल रहे हैं।

12: 05 PM : नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से 10 वे राउंड के बाद जेजेपी प्रत्याशी राम कुमार गौतम 10819 वोटों से आगे  चल रहे हैं।

12: 05 PM : हिसार के बरवाला से 7th राउंड के बाद जेजेपी उम्मीदवार जोगी राम सिहाग 7106  वोटों से आगे चल रहे हैं।

11: 45 AM : बाढड़ा विधान सभा से 14 रांउड के बाद, नैना चौटाला 11331 से आगे है महेंद्रा से। नैना चैटाला, जननायक जनता पार्टी- 43483 वोट, सुखविन्दर मांढी, बीजेपी-26849 वोट, रणबीर महेंद्रा, कांग्रेस - 32152 वोट।

11: 45 AM :  हिसार के बरवाला से 5th राउंड के बाद जेजेपी उम्मीदवार जोगी राम सिहाग 2711 वोटों से आगे।

आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट से 20802 वोटों से आगे हैं। नलवा से बीजेपी के रणबीर गंगवा 6719 से आगे। उकलाना विधानसभा क्षेत्र से आठवें राउंड के बाद जेजेपी प्रत्याशी अनूप धानक 14448 वोटों से आगे हैं। बरवाला से 6th राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पूनियां 6382 वोटों से आगे। 11th राउंड के बाद नारनौंद से जेजेपी उम्मीदवार रामकुमार गौतम11477 वोटों से आगे।

11: 30 AM : बाढड़ा 12 राउंड के बाद कुल वोटों की गिनती। जेजेपी नैना सिंह 37917 वोट, कांग्रेस के रणबीर महिंद्रा को 27033, बीजेपी के सुखविंदर को 23684 मिले। नैना चौटाला करीब दस हजार की लीड लिए हुए हैं।

11: 30 AM : लोहारू में 9वे राउंड के बाद, BJP के जेपी दलाल 7468 वोटों से आगे । जेपी दलाल ने 30002 वोट, सोमवीर सिंह ने 22534 वोट अलका आर्य ने 13048 वोट हासिल किए।

11: 35 AM : सिरसा। रानियां विधानसभा सीट पर आजाद उम्‍मीदवार विजय की ओर बढ़ रहे चौधरी रणजीत सिंह को फूलों की माला पहनाने कार्यकर्ता पहुंच गए। चौ. रणजीत सिंह 15868 वोटों से आगे चल रहे हैं।

11: 30 AM :  कांग्रेस व बीजेपी के बीचरतिया में कांटे का मुकाबला। छठे राउंड के बाद कांग्रेस के जरनैल सिंह 1986 मतों से आगे।

11: 17 AM : बरवाला में जेजेपी के जोगीराम सिहाग बीजेपी के सुरेंद्र पूनिया से 655 वोटों से आगे निकल गए हैं। सुरेद्र पूनिया के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

11: 15 AM : नारनौंद में नौवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्‍याशी जेजेपी प्रत्‍याशी रामकुमार गौतम से 10485 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

11: 15 AM : भिवानी के लोहारू में बीजेपी करीब 7 हजार से आगे आठवें राउंड के बाद। बीजेपी जेपी दलाल को 27022 वोट, कांग्रेस के सोमवीर को 20111 वोट मिले हैं।

11: 05 AM : 8th राउंड के बाद नारनौंद से जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम 9956 वोटों से आगे। अभिमन्‍यु पिछड़ गए। हिसार में भाजपा के कमल गुप्ता 13640 से आगे चल रहे हैं। आदमपुर में कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई  17249 वोट से आगे चल रहे हैं। नलवा में बीजेपी के रणबीर गंगवा चौथे राउंड के बाद 6600 वोटों से आगे चल रहे हैं।

11: 00 AM : टोहाना में जेजेपी के देवेंद्र बबली ने बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष सुभाष बराला के लिए मुश्किल की राहें, देवेंद्र बबली ने बनाई 12307 वोटों की बढ़त।

10: 45 AM : नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से 7 राउंड के बाद जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम 8195 वोटों से आगे चल रहे हैं। कैप्‍टन अभिमन्‍यु पिछड़ गए हैं। हांसी में भाजपा प्रत्‍याशी विनोद भ्‍याणा 7308 वोटों से आगे चल रहे हैं।

10: 34 AM : आदमपुर 5वां राउंड में कुलदीप- 5835 वोट, सोनाली को 2344, कुलदीप की लीड 16200 वोटों की बनी।

10: 34 AM : बरवाला में तीसरे राउंड के बाद जेजेपी के जोगी राम सिहाग 1615 से आगे। सुरेंदर पूनियां बीजेपी - 2967, जोगीराम सिहाग जेजेपी -  4582, रामनिवास घोड़ेला निर्दलीय-  1489। भूपेंद्र गंगवा कांग्रेस -  520 वोट।

10: 32 AM : बहादुरगढ़ में पहले राउंड के आए नतीजे। कांग्रेस के राजेंद्र जून : 4002, भाजपा के नरेश कौशिक : 1442, इनेलो के नफे सिंह : 1112, जजपा के संजय दलाल : 489, कांग्रेस ढ़ाई हजार से ज्यादा वोटों से आगे है।

10: 30 AM : सिरसा के डबवाली विधानसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड में कांग्रेस के अमित सिहाग 7078 वोटों से आगे चल रहे हैं दूसरे स्थान पर भाजपा के आदित्य चौटाला है।

10: 25 AM : तीसरे राउंड बाद उकलाना से जेजेपी के अनूप धानक 3178 से आगे चल रहे हैं। आशा खेदड़ पिछड़ गई हैं।

10: 20 AM : नलवा में भाजपा प्रत्‍याशी रणबीर सिंह गंगवा चार राउंड की गिनती के बाद 6695 वोटों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में रणधीर पनिहार काफी पिछड़ गए हैं।

10: 15 AM : बाढडा छटे राऊंड की मतगणना मैं नैना चौटाला को 2863, रणबीर महेंद्र को 2226 सुखविंद्र मांढी को 2541 मत मिले हैं। कांटे की टक्‍कर जारी है।

10: 05 AM : टोहाना में कांटे की टक्‍कर है। कांग्रेस छोड़कर जेजेपी पार्टी प्रत्‍याशी बने देवेंद्र बबली 6840 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड में दूसरे नंबर पर सुभाष बराला हैं।

टोहाना में पहले राउंड में हारने के बाद हताश मुद्रा में बैठे हुए बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष सुभाष बराला। हालांकि अभी तस्‍वीर लगातार बदलती जा रही है।

10: 00 AM : मतगणना के दौरान चाय की चुस्‍की लेते हुए और मठरी खाते हुए आदमपुर में भाजपा प्रत्‍याशी सोनाली सिंह फोगाट

09: 55 AM : बवानी खेड़ा से पहला राउंड। भाजपा के विशंभर वाल्मीकि 3253। जेजेपी रामसिंह वैद 2167 वोट। कांग्रेस रामकिशन 1788 वोट।

09: 55 AM : आदमपुर में कांग्रेस के कुलदीप बिश्‍नोई ने बड़ी बढ़त बना ली है। कुलदीप बिश्‍नोई चार राउंड की गिनती के बाद 12700 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी की सोनाली फोगाट पिछड़ गई हैं।

09: 50 AM : पहले राउंड की गिनती के बाद नलवा से भाजपा प्रत्‍याशी रणबीर गंगवा 900 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रसे प्रत्‍याशी रणधीर पनिहार हैं।

09: 50 AM : सिरसा की रानियां विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी रणजीत सिंह के आवास पर दूसरे राउंड में छह हज़ार वाेट से आगे चलने की सूचना मिलते ही ढोल बजना शुरू हो गया। समर्थक भी घर पर पहुंचने लगे हैं। 

09: 45 AM : सिरसा के डबवाली विधानसभा क्षेत्र से तीसरे राउंड में कांग्रेस के अमित सिहाग 7183 वोटों से आगे चल रहे हैं दूसरे स्थान पर भाजपा के आदित्य चौटाला हैं।

09: 45 AM : बरवाला में कांग्रेस पार्टी छोड़ आजाद उम्‍मीदार बन चुनाव लड़ रहे रामनिवास घोड़ेला आगे चल रहे हैं। रामनिवास घोड़ेला को 3801, BJP के सुरेंद्र पूनिया को 2528, JJP के जोगीराम सिहाग को 2193, कांग्रेस के कैप्‍टन भूपेंद्र को 1282 वोट मिले हैं।

09: 40 AM : उकलाना में जेजेपी सबसे आगे चल रही है, जेजेपी के अनूप धानक को अब तक 3455, BJP की आशा खेदड़ को 1743, कांग्रेस को 493 वोट मिले हैं। ऐसे में मजबूत मानी जा रही प्रत्‍याशी आशा खेदड़ पिछड़ रही हैं।

09: 30 AM : सिरसा रानियां विधानसभा क्षेत्र के दूसरे राउंड में आजाद प्रत्याशी रणजीत सिंह 6000 वोटों से आगे दूसरे स्थान पर हेलोपा के गोविंद कांडा। कांग्रेस और बीजेपी पिछड़ी।

09: 15 AM : भिवानी में 2650 वोटों से घनश्याम सर्राफ आगे। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से किरण चौधरी 2200 वोटों से आगे। दूसरे राउंड से फतेहाबाद से बीजेपी के दुड़ाराम 900 वोट से आगे।

09: 10 AM : बाढड़ा में जेजेपी नेत्री एवं दुष्‍यंत चौटाला की मां नैना चौटाला आगे चल रही हैं।

09: 09 AM : नारनौंद से पहले राउंड में जेजेपी के राम कुमार गौतम को 5106 वोट मिले वहीं बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु को 3278 वोट ही मिले। ऐसे में कैप्‍टन पिछड़ गए।

08: 59 AM : हिसार - आदमपुर विधानसभा से कुलदीप बिश्नोई लगभग 3500 वोट से आगे। 5762 वोट - कांग्रेस के कुलदीप को, बीजेपी की सोनाली फोगाट को मिले- 2251

08: 58 AM : नारनौंद से भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु आगे। रोहतक से  भाजपा के मनीष ग्रोवर आगे। उकलाना से जजपा के अनूप धानक आगे

08: 50 AM : हांसी में जेजेपी के राहुल मक्कड़ आगे चल रहे हैं वहीं बीजेपी के विनोद भ्‍याणा पीछे चल रहे हैं। थोड़ी देर पहले विनोद भ्‍याणा आगे चल रहे थे। पहले विनोद भ्‍याणा हंसते हुए मतगणना केंद्र में पहुंचे थे। फिर उदास मुद्रा में नजर आए।

08: 40 AM : बहादुरगढ़ में इंटरनेट की केबल कटी, मतगणना में हो रही देरी।

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में मतगणना शुरू नहीं हो पाई है। मतगणना केंद्र की इंटरनेट केबल कटने से नेटवर्क फेल है। ऐसे में मतगणना शुरू नहीं की जा रही है। ऐसा किसने किया, इसकी जांच बाद में होगी। फिलहाल तो पूरा अमला बीएसएनएल अधिकारियों से संपर्क करके केबल को जुड़वाने की कोशिश में लगा है। इससे मतगणना केंद्र में अफरा-तफरी भरा माहौल है। अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।

08: 35 AM : हांसी से भाजपा प्रत्‍याशी विनोद भ्‍याणा आगे चल रहे हैं। इन्‍हें शुरू से ही हांसी में मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं इनेलो पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए रणबीर गंगवा भी आगे चल रहे हैं।

08: 30 AM : पंचायत भवन में नारनौंद सीट से भाजपा प्रत्‍याशी एवं प्रदेश वित्‍त मंत्री काउंटिंग के दौरान अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए। उनका जेजेपी के रामकुमार गौतम से कड़ा मुकाबला है।

08: 15 AM : रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। हालांकि आदमपुर में कांग्रसे प्रत्‍याशी कुलदीप बिश्‍नोई आगे चल रहे हैं। वहीं हिसार में कांग्रेस प्रत्‍याशी रामनिवास राड़ा से हिसार भाजपा प्रत्‍याशी डॉ कमल गुप्‍ता आगे चल रहे हैं।

08: 00 AM : तय समय के अनुसार हरियाणा में विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो गई। शुरुआत में करीब पांच से छह सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं भिवानी और आदमपुर में कांग्रेस आगे चल रही है।

07: 35 AM : सुरक्षा व्‍यवस्‍था के मद्देनजर गाडि़यों को मतगणना केंद्र की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। ऐसे में एजेंट तो छोड़ो प्रत्‍याशियों को भी आगे पैदल ही जाना पड़ रहा है। आदमपुर से कांग्रसे प्रत्‍याशी कुलदीप बिश्‍नोई के बेटे भव्‍य बिश्‍नोई भी पैदल ही जाते नजर आए।

07: 30 AM : पुलिस ने विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर ऐसी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। अंदर जाने वालों की चेकिंग के अलावा एजेंट व प्रत्‍याशियों तक को अपना बेल्‍ट तक उतारना पड़ा।

6: 45 AM :  हिसार की हॉट सीट मानी जा रही आदमपुर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्‍कर है। बीते 51 साल में कभी भी नहीं हारने वाले पूर्व सीएम भजनलाल के परिवार की साख दाव पर हैं। कांग्रेस प्रत्‍याशी कुलदीप बिश्‍नोई सुबह जीत का आर्शीवाद लेने के लिए सीसवाल के प्रसिद्ध शिवालय में पहुंचे और शिवलिंग का अभिषेक किया।

6: 39 AM : हिसार से भाजपा प्रत्‍याशी एवं विधायक डॉ कमल गुप्‍ता ने मतगणना केंद्र पर जाने से पहले भगवान की पूजा अर्चना की तो स्‍वर्गीय पिता की प्रतिमा के सामने माथा टेका। इसके बाद उन्‍होंने अपनी मां से जीत का अशीर्वाद लिया। दोनों ही इस दौरान बेहद भावुक नजर आए।

मतगणना केंद्र में जाने से पहले अपनी मां के गले लग भावुक मुद्रा में डॉ. कमल गुप्‍ता

6: 30 AM : पंचायत भवन की ओर बनाए गए मतगणना केंद्र में पुलिस ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था के तगड़े इंतजाम किए हुए हैं। वहां जाने वाले हरके शख्‍स की कड़ी जांच की जा रही है। अलसुबह ही लोग वहां पहुंचने लगे तो जांच की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.