Heavy Rain in Hisar: बारिश के कारण आर्यनगर, भिवानी रोहिल्ला और बुडाक फीडर पानी में डूबा, 30 गांवों में बिजली ठप

हिसार में हुई बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जलजमाव होने के कारण नगर भिवानी रोहिल्ला और बुडाक फीडर में पानी भर गया। इस कारण से फीडरों को तीन तीन तक बंद रखा गया। जिससे बिजली 30 गांवों में नहीं पहुंच पाई।