Move to Jagran APP

Haryana, HBSE 10th Result 2020 Toppers: बेटियों की ऊंची उड़ान, सौ फीसदी अंक संग ऋषिता टॉपर, Top 3 Rank में 14

BSEH Haryana Board 10th result 2020 10वीं परीक्षा में बेटियों नें परचम लहराया है। नारनाैंद की ऋषिता सौ फीसद अंक संग टाॅपर बनी है। पहले तीन रैंक पर 15 में से 14 लड़कियां हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 05:36 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 07:00 AM (IST)
Haryana, HBSE 10th Result 2020 Toppers: बेटियों की ऊंची उड़ान, सौ फीसदी अंक संग ऋषिता टॉपर, Top 3 Rank में 14

भिवानी, जेएनएन। BSEH, Haryana Board 10th result 2020: हरियाणा स्‍कूल शिक्षा बोर्ड10वीं की परीक्षा में एक बार फिर परचम लहराया है। हिसार जिले के नारनौंद की ऋषिता शत प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बनी है। उसने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। टाॅप तीन Rank में भी लड़कियां छा गई हैं। पहले तीन Rank में 15 विद्यार्थी हैं। इनमेें 14 लड़कियां हैं और एक लड़का है। दूसरे रैंक (Rank) पर 499 अंकों के साथ पांच लड़कियां हैं। तीसरे रैंक (Rank) में 498 अंक हासिल कर नाै विद्यार्थी हैं। इनमें आठ लड़कियां हैं।

loksabha election banner

परीक्षा परिणाम शुक्रवार रात सवा आठ बजे घोषित किया है। वर्ष 2019 में 57.39 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे। इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी और लड़काें से आगे रही हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत 69.86 रहा है। लड़काें का पास पतिशत 60.27 है।

लड़कियों का पास प्रतिशत 69.86 तो लड़कों का 60.27 रहा

बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में विज्ञान और वैकल्पिक विषयों के पेपर कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो पाए थे। इसको लेकर काफी दिनों तक असमंजस की हालत बनी रही। बाद में हरियाणा सरकार ने सभी परीक्षाएं रद कर दीं। अब इन विषयों के औसत अंक के आधार पर रिजल्‍ट जारी किए जाने की सूचना है। ये परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ हुईं थी और 31 मार्च तक पूरी होनी थीं।

बोर्ड अध्‍यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई 2020 को घोषित किया गया है। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 64.59 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत तथा लडक़ों की 60.27 प्रतिशत रही।  इस प्रकार लड़कियों ने लडक़ों से 09.59 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है। इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38 फीसदी रहा है।

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद बताया की लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सेकेंडरी परीक्षा के केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड द्वारा भी संपन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए है तथा तदानुसार ही परिणाम निकाला गया है।

परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार करवा सकता है। परीक्षार्थी को इसके लिए दो अवसर दिए जाएंगे।   

नारनौंद की ऋषिता काे 500 में से 500 अंक, पांच छात्राओं को 499 व नौ विद्यार्थियों को 498 अंक मिले

प्रथम स्थान-  ऋषिता (टैगोार वरिठ माध्‍यमिक विद्यालय नारनौंद, हिसार)- 500 अंक

द्वितीय रैंक- कुमारी ऊमा व कुमारी कल्पना (टैगोर वरिठ माध्‍यमिक विद्यालय नारनौंद, हिसार), कुमारी नीकिता मारुति सांवत (जेएन गोयंका गर्ल्‍स हाई स्कूल, हिसार), कुमारी स्नेह (टैगोार वरिठ माध्‍यमिक विद्यालय नारनौंद, हिसार) , अंकिता (डीएन हाई स्कूल, खांडा खेडी, हिसार) - सभी 499 अंक

तृतीय रैंक- कुमारी चहक ( नवयुग हाई स्कूल, नारनौंद,हिसार),  रोहित (गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल, उचाना मंडी जींद), कुमारी किरण कुमावत, (रा०व०मा०वि०, मसानी, रेवाडी),  हिमांशी, (टैगोर वरिठ माध्‍यमिक विद्यालय नारनौंद, हिसार) , कुमारी अंशु (केसीएम पब्लिक व. मा. वि., निंदाना, रोहतक), कुमारी मनू, (सरस्वती विहार व०मा०वि०, धमालका, रेवाडी), भूमिका (राव दिनाराम विद्या विहार व०मा०वि०, हालूहेरा, रेवाडी), सलोनी (टैगोर व०मा०वि०, मतौर, कैथल) व गर्विता (टैगोर वरिठ माध्‍यमिक विद्यालय नारनौंद, हिसार) - 498 अंक।

1,11,751 छात्र और 1,06,369 छात्राएं पास 

उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (नियमित)  परीक्षा में 3,37,691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,18,120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। 87,070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,85,429 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए तथा 1,52,262 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,369 पास हुईं।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 59.74 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 69.51 रही है।  परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 64.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 65.00 रही है। 

पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच-पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


मैथ से लेकर हिंदी सहित सभी विषयों में 100 में से 100 अंक

ऋषिता को सभी विषयों में 100 में से 100 अंक हैं। हिंदी, अंग्रेजी, समाजिक विज्ञान, म्यूजिक, विज्ञान और मैथ में पूरे-पूरे अंक मिले हैं। ऋषिता ने बताया कि वह जिंदगी में जिस किसी को भी आदर्श मानती हैं, वह उनकी पूरी जीवनी पढ़ती है। वह बैडमिंटन खेलना और न्यूज पेपर पढऩा उसका शौक है।

यह भी पढ़ें: ड्रोन की मदद से कोरोना मरीजों का इलाज करेगा पीजीआइ, बनाई मेडी सारथी डिवाइस 

यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम पर शिकंजा, लेकिन निशाना शिअद, अमरिंदर का 2022 के चुनाव से पहलें बड़ा दांव

यह भी पढ़ें: 25 हजार करोड़ की जायदाद का विवाद: राजा हरिंदर की जाली वसीयत मामले की जांच करेगी SIT


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.