Move to Jagran APP

लॉकडाउन के बावजूद सामान्य दिनों की तुलना में हिसार में बीते सप्ताह में 2468 अधिक कोरोना मामले मिले

बीते एक सप्ताह में तीन मई से 10 मई तक कोरोना के 8518 मामले मिले है। वहीं इस दौरान 105 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने पर दम तोड़ा है। वहीं लॉकडाउन से पहले के एक सप्ताह के मामले देखें तो जिले में कोरोना के 6050 मामले आए थे।

By Manoj KumarEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 09:09 AM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 09:09 AM (IST)
लॉकडाउन के बावजूद सामान्य दिनों की तुलना में हिसार में बीते सप्ताह में 2468 अधिक कोरोना मामले मिले
हिसार में लॉकडाउन का ज्‍यादा फायदा देखने को नहीं मिला है और केस कम नहीं हुए हैं

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में लॉकडाउन लगने के बावजूद कोरोना मामलों में कोई कमी नहीं आई है। जिले में लॉकडाउन के दौरान बीते एक सप्ताह में तीन मई से 10 मई तक कोरोना के 8518 मामले मिले है। वहीं इस दौरान 105 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने पर दम तोड़ा है। वहीं लॉकडाउन से पहले के एक सप्ताह के मामले देखें तो जिले में कोरोना के 6050 मामले आए थे। वहीं इस दौरान 79 लोगों की मौत हुई थी। यानि लॉकडाउन में भी जिले में 2468 मामले अधिक आए है।

loksabha election banner

वहीं मौत के मामले भी अधिक आई है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेशभर में लाॅकडाउन लगाया गया था। लेकिन जिले में देखने में आया कि लाॅकडाउन के बावजूद लोग बिना वजह घरों से बाहर घूमते है। गली मोहल्लों में तो लोग मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे। ना ही एक दूसरे से उचित दूरी के नियमों की ही पालना कर रहे है। पुलिस लगातार घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के चालान कर रही है। लेकिन इसके बावजूद लोग बहाने बनाकर अपने घरों से बाहर निकल कर बाजारों में घुमते है।

लॉकडाउन में बीते एक सप्ताह में संक्रमण की स्थिति -

दिनांक - मामले - मौत

9 मई - 1328 - 603

8 मई - 1465 - 588

7 मई - 1143 - 570

6 मई - 1193 - 553

5 मई - 985 - 528

4 मई - 1248 - 510

3 मई - 1156 - 498

कुल मामले - 8518 - 105

-- -- -- -- -- -- -- -

लॉकडाउन से पहले के एक सप्ताह में संक्रमण की स्थिति -

दिनांक - मामले - मौत

2 मई - 879 481

1 मई - 897 464

30 अप्रैल - 860 447

29 अप्रैल - 822 434

28 अप्रैल - 942 422

27 अप्रैल - 742 412

26 अप्रैल - 908 402

कुल मामले -6050 -79

-- -- - जिले में लॉकडाउन के दौरान भी काेरोना मामले बढ़ने का कारण यहीं है कि लॉकडाउन के बावजूद लोग कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं कर रहे है। ना ही एक दूसरे उचित दूरी बनाकर रख रहे है। घर में कोई एक संक्रमित मिलता है तो इस दौरान भी कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं की जा रही। जिसके कारण एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण लगातार कोरेाना के मामले बढ़ रहे है।

डा. रत्नाभारती, सीएमओ, हिसार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.