Move to Jagran APP

फसल बीमा का मुआवजा देने में लापरवाह कंपनियों के खिलाफ दर्ज करवाएं एफआइआर : वित्तमंत्री

जागरण संवाददाता हिसार वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जो बीमा कंपनियां ि

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Jun 2019 04:00 AM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2019 04:00 AM (IST)
फसल बीमा का मुआवजा देने में लापरवाह कंपनियों के खिलाफ दर्ज करवाएं एफआइआर : वित्तमंत्री
फसल बीमा का मुआवजा देने में लापरवाह कंपनियों के खिलाफ दर्ज करवाएं एफआइआर : वित्तमंत्री

जागरण संवाददाता, हिसार : वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जो बीमा कंपनियां किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा देने में जान-बूझकर देरी अथवा लापरवाही कर रही हैं, उनके खिलाफ तुरंत पुलिस में एफआइआर दर्ज करवाई जाए। यह बात उन्होंने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। वित्तमंत्री ने नारनौंद में मुख्यमंत्री घोषणाओं, विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की व्यापक समीक्षा की और इनके संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान सहित लगभग सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में नारनौंद खंड के कई गांवों के सरपंच व भाजपा नेता व पदाधिकारी भी मौजूद थे।

loksabha election banner

लगभग तीन घंटे तक चली बैठक के दौरान वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत अब तक करवाए गए तथा चल रहे कार्यो की एक-एक कर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है उनके उद्घाटन तथा जो योजनाएं शुरू की जानी हैं उनका शिलान्यास करवा लिया जाए ताकि जनहित की योजनाओं को जल्द पूरा किया जा सके और आमजन को इनका लाभ मिल सके।

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सिघवा राघो व सिघवा खास गांवों के नामों की एंट्री में तकनीकी त्रुटियों के कारण बीमा कंपनियों द्वारा किसानों के मुआवजे को टालमटोल किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामूली त्रुटि को लेकर बीमा कंपनी द्वारा पूरे गांव को परेशान किया जा रहा है। इस बारे में बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से कई बार बात की जा चुकी है लेकिन अब इनसे पुलिस ही बात करेगी। उन्होंने कृषि उपनिदेशक को कल ही बीमा कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माढा व मसुदपुर सहित अन्य गांवों के प्रभावित किसानों की समस्याओं को भी एफआइआर में शामिल करवाया जाए। नारनौंद में लगेगा सुशासन मेला

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में नारनौंद में सुशासन मेला आयोजित करवाया जाएगा। इसमें सभी विभागों की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिन पात्र परिवारों को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें विभागों के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समय रहते तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन मेले में आमजन को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी दी जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। सुशासन मेले में वोट बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, आयुष्मान योजना, ड्राइविग लाइसेंस जैसी सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि इनके लिए लोगों को दफ्तरों में चक्कर न लगाने पड़ें। सरपंचों को अंत्योदय सरल केंद्रों की विजिट करवाएं

उन्होंने बागवानी विभाग, कृषि विभाग तथा पशुपालन विभाग को खंड व गांव स्तर पर शिविर लगाकर अपनी योजनाओं को पात्र परिवारों व किसानों तक पहुंचाने को कहा। शिविरों में बैंकों व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाए ताकि इनको अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी से कहा कि सभी सरपंचों को अंत्योदय सरल केंद्रों की विजिट करवाएं ताकि उन्हें यहां मिलने वाली सेवाओं की जानकारी मिल सके और वे अपने संपर्क में आने वाले ग्रामीणों को इनके संबंध में जागरूक कर सकें। उन्होंने सरपंचों को सक्षम युवा योजना की जानकारी देते हुए उनसे आह्वान किया कि वे युवाओं को बताएं कि वे इस योजना से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 3 से 7 दिन का खेल क्रीड़ा महोत्सव कराने के आदेश

वित्तमंत्री ने मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, नए राशन कार्ड के प्रति आमजन को जागरूक करने, महाग्राम योजना के तहत कार्य शुरू करवाने, नारनौंद के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला लगवाने तथा खिलाड़ियों के लिए 3 से 7 दिन का खेल क्रीड़ा महोत्सव आयोजित करवाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सरपंचों की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान के संबंध में भी अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दीं। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर हांसी के एसडीएम वीरेंद्र सहरावत, नारनौंद के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, रोडवेज जीएम विकास यादव, युवा भाजपा नेता अजय सिधु, प्रो. मंदीप मलिक, डीडीपीओ अ‌र्श्वीर सिंह, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, सिविल सर्जन संजय दहिया, एसई आत्मा राम भांभू, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डीएस सैनी, डीएफएससी सुभाष सिहाग, चेयरमैन शशि ढाका, सत्यपाल श्योराण, सतपाल मल्हान, पार्षद सुरेश कस्वां, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. डीएस सिधु, डीएचओ सुरेंद्र सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.