Move to Jagran APP

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत फतेहाबाद जिले के किसानों को मिले 169 करोड़ 57 लाख रुपये

किसान सम्‍मान निधि योजना के पात्र किसानों के खातों में चार माह की एक किस्त के अनुसार उनके बैंक खातों में डाले जा रहे हैं। फतेहाबाद जिले में पहली किस्त में 52109 किसान थे अब इनकी संख्या बढक़र 99192 हो गई है

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 02:35 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 02:35 PM (IST)
फतेहाबाद जिले के 99192 किसान ले रहे हैं किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बहुउपयोगी योजना है। सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में यह पहल शुरू की है।  योजना के क्रियान्वयन और पात्र किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक दस किस्तों में 169 करोड़ 57 लाख 46 हजार रुपये की राशि किसानों को वितरित की जा चुकी है। जिला में मौजूदा समय में 99192 किसान इस योजना के तहत लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के हितार्थ चलाई गई एक प्रभावी योजना है। योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं।

loksabha election banner

दिंसबर 2018 में शुरू हुई थी योजना

योजना दिसंबर 2018 से लागू हो चुकी है। पात्र किसानों के खातों में चार माह की एक किस्त के अनुसार उनके बैंक खातों में डाले जा रहे हैं। जिला में इस योजना के तहत दस किस्त किसानों को दी जा चुकी है। पहली किस्त में 52109 किसान थे, अब इनकी संख्या बढक़र 99192 हो गई है, जिन्हें 6000 रुपये प्रति वर्ष सम्मान निधि दी जा रही है। पहले किसानों को डाटा अपलोड नहीं हो रहा था। ऐसे में अब किसानों की संख्या भी लगातार पड़ रही है। पहले एक खाता था, लेकिन अब खाते भी अलग अलग कर लिए है। जिसे किसानों की संख्या बढ़ने के साथ ही लाभ भी अधिक मिला है।

इन आंकड़ों पर डाले नजर

किस्त    लाभार्थी किसान     जारी की गई राशि

 1        52109         10 करोड़ 42  लाख 18 हजार रुपये

 2        67672         13 करोड़ 53 लाख 44 हजार रुपये

 3        75656         15 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये

 4        80362         16 करोड़ 7 लाख 24 हजार रुपये

 5        82767         16 करोड़ 55 लाख 34 हजार रुपये

 6        95996         19 करोड़ 19 लाख 92 हजार रुपये

 7        96973         19 करोड़ 39 लाख 46 हजार रुपये

 8        98169         19 करोड़ 63 लाख 38 हजार रुपये

 9        99043         19 करोड़ 80 लाख 86 हजार रुपये

 10       99126         19 करोड़ 82 लाख 52 हजार रुपये

कुल                      169 करोड़ 57 लाख 46 हजार रुपये

योजना से किसानों को ये मिल रहा है लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभ मिला है। किसानों की माने तो इस योजना का उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। जिससे उन्हें खाद व बीज उधार नहीं लाना पड़ता। गांव बड़ोपल निवासी किसान रमेश कुमार ने बताया कि उसने अभी तक पांच किस्तें इस योजना के तहत ले ली है और इस पैसे का उन्होंने सदुपयोग किया है। भट्टूकलां निवासी सुरजीत सिंह व नाढ़ोडी निवासी लक्ष्मण ने बताया कि इस योजना के तहत वे सभी दस किस्तें प्राप्त कर चुके हैं। किस्तों का उन्होंने खाद, बीज खरीदा है। पहले खाद और बीज के लिए आढ़ती के पास उधार मांगने के लिए जाना पड़ता था।

-----पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के किसानों को 10 किस्ते जारी हो गई है। जिले के किसानों को 169 करोड़ 57 लाख रुपये जारी किए गए है। हर चार महीने के अंदर किसानों को दो हजार रुपये जारी हो गए है। लगातार किसानों को जारी जारी हो रही है।

डा. राजेश सिहाग, उपनिदेशक कृषि एवं कल्याण विभाग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.