Move to Jagran APP

भारत रक्षा पर्व रथयात्रा : रक्षा सूत्र में बंधा हिसार, दिखाया जांबाज जवानों के लिए प्‍यार

भारत रक्षा पर्व का हिसार पहंचने पर जगह-जगह भव्‍य स्‍वागत किया गया। लोगों और स्‍कूली बच्‍चों ने सैनिकाें के लिए राखियां भेंट कीं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 05 Aug 2016 10:37 PM (IST)Updated: Fri, 05 Aug 2016 11:04 PM (IST)
भारत रक्षा पर्व रथयात्रा :  रक्षा सूत्र में बंधा हिसार, दिखाया जांबाज जवानों के लिए प्‍यार

जागरण संवाददाता, हिसार। देश के प्रहरियों को राखी पहुंचाने की परंपरा शुक्रवार को शहर-ए-फिरोजा में एक बार फिर दोहराई गई। दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व की आगवानी में खड़े शहरवासियों में राष्ट्रप्रेम और सेना के जवानों के जिए स्नेह का अदभूत नजारा पेश किया। धूप की परवाह किए बगैर लोगों ने रथ का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया। इनमें के बुद्धिजीवी भी शामिल थे और स्कूली छात्र और आम जन भी।

loksabha election banner


ढोल-नगाड़ों के साथ भारत माता की जय के उद्घोष माहौल में जोश भर रहे थे। सुबह साढ़े नौ बजे रथ के स्वागत का आगाज हुआ तो फिरोजा-ए-शहर हिसार धीरे-धीरे रेशम की डोरी में बंधना शुरू हो गया। प्रशासनिक अधिकारी हो या संगठनों से जुड़े लोग, बच्चे हों या अध्यापक सभी इस भावनात्मक पर्व पर सैनिक भाइयों के लिए राखियां भेजने की होड़ में शामिल थे।

पढ़ें : मुक्केबाज अखिल का तो आेलंपिक का सपना टूटा, लेकिन पत्नी जाएंगी रियो

राखियां लेकर देश की सरहदों पर तैनात सैनिकों के पास जाने वाले रथ का हिसार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। पानीपत रवानगी से पूर्व रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमा। जहां भी रथ का ठहराव हुआ, स्कूली बच्चों के अलावा शहर की प्रथम नागरिक मेयर शकुंतला राजलीवाला, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आइजी स्टाफ व सिविल लाइन थाना एसएचओ फौजी भाइयों को शुभ संदेश देने के लिए पहुंचे।

फोटो गैलरी : जांबाज जवानों के लिए प्यार का संदेश लेकर पहुंचा भारत रक्षा पर्व रथ, देखें तस्वीरें

इस अवसर पर सीपीएस डॉ. कमल गुप्ता की पत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता, हुडा एस्टेट ऑफिसर सुमित कुमार, रेड स्क्वेयर व ग्रीन स्क्वेयर मार्केट एसोसिएशन, सेंट पाल स्कूल की प्राचार्या अलका मैनी, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ. इंदु शर्मा, विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य दिनेश चंद्र, सीए रामनिवास अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

अर्बन एस्टेट काम्प्लेक्स
भारत रक्षा पर्व का रथ हिसार पहुंचा। इसे अगले पड़ाव तक पहुंचाने की शुरूआत अर्बन एस्टेट शॉपिंग काम्पलेक्स से हुई। इस अवसर पर मेयर शकुंतला राजलीवाला बतौर मुख्यातिथि पहुंचीं। ऋषिकुल विद्या मंदिर के बच्चों ने मेयर राजलीवाला को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। इसके बाद मेयर ने शुभकामना संदेश देते हुए रथ को रवाना किया।

विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल
भारत रक्षा पर्व का रथ विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा। यहां स्कूल प्रशासन व बच्चों ने गर्मजोशी के साथ रथ का स्वागत किया। इस दौरान हिसार मंडल के सीन ऑफ क्राइम के सहायक निदेशक डॉ. अजय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्राचार्य दिनेश चंद्र व दैनिक जागरण टीम ने उनका स्वागत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति व रक्षा बंधन के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। खुशियों व शुभकामना संदेश के साथ रथ को रवाना किया गया।

ताऊ देवी लाल टाउन पार्क
भारत रक्षा पर्व रथ ताऊ देवी लाल टाउन पार्क पहुंचा। यहां कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हुडा एस्टेट ऑफिसर सुमित कुमार ने शिरकत की। दिल्ली पब्लिक स्कूल, विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, मॉडर्न डिफेंस स्कूल के बच्चों ने अधिकारी सुमित कुमार का भव्य स्वागत किया। उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा करवाया। इसके बाद राखियां व फौजी भाइयों को लिखे पत्र भी दिखाए। एस्टेट ऑफिसर ने जागरण के अनूठे प्रयास की प्रशंसा करते हुए रथ को रवाना किया।

ओल्ड कोर्ट काम्प्लेक्स
टाउन पार्क से रथ ओल्ड कोर्ट काम्पलेक्स पहुंचा। यहां सिविल लाइन थाना एसएचओ गौरव शर्मा और लजीज रेस्टोरेंट संचालक मनोज बंसल ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। सीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दोनों अतिथियों को तिलक लगाते हुए रक्षा सूत्र बांधा। इसके बाद फौजी भाइयों के प्रति अपने भावनात्मक विचार सांझा किए।

आइजी कार्यालय
भारत रक्षा पर्व का स्वागत करने के लिए सेंट पॉल हाई स्कूल के बच्चों सहित ठाकुर दास भार्गव स्कूल के एनसीसी कैडेट््स जेडब्ल्यूओ धर्मेश शुक्ला के साथ पहुंचे। मुख्यातिथि नगर निगम एक्सईएन रामजी लाल सहित आइजी स्टाफ ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने निगम एक्सईएन व आइजी स्टाफ को राखी बांधी और स्नेह भरा पत्र भी दिया। सभी ने दैनिक जागरण की मुहिम को सराहा।

ग्रीन स्क्वेयर मार्केट
भारत रक्षा पर्व का रथ ग्रीन स्कवेयर मार्केट पहुंचा। यहां ना सिर्फ ग्रीन स्क्वेयर बल्कि रेड स्क्वेयर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे। उन्होंने दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व रथ पर सवार लोगों केा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, डॉ. राजेंद्र मलिक सहित अन्य मौजूद थे।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल
भारत रक्षा पर्व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पहुंचा। यहां स्कूल प्राचार्या डॉ. इंदू शर्मा ने स्टाफ के साथ रथ व दैनिक जागरण टीम का स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने जय ङ्क्षहद व राखी बतौर मानवश्रृंखला बनाई। प्राचार्या डॉ. इंदू शर्मा ने दैनिक जागरण टीम को शुभकामना देते हुए सीमा प्रहरियों के लिए बच्चों द्वारा बनाई राखियां व लिखे पत्र टीम को सौंपे।

सेक्टर 14
भारत रक्षा पर्व हिसार के अंतिम पड़ाव सेक्टर 14 स्थित सीए रामनिवास अग्रवाल के आवास के बाहर पहुंचा। यहां सीए अग्रवाल, उनका परिवार, एसडीएम रोहतक मुनीष नागपाल, बनवासी कल्याण आश्रम के सदस्यों सहित सीपीएस डॉ. कमल गुप्ता की पत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान फौजी भाइयों के लिए राखियां दी गई। इसके बाद डॉ. प्रतिमा गुप्ता ने फ्लैग दिखाकर रथ को पानीपत के लिए रवाना किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.