Ellenabad ByPoll: कांटे की टक्कर में अभय चौटाला जीते, गोबिंद कांडा हारे, पवन बैनीवाल की जमानत जब्त

ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो की चाहे जीत हो गई हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी यहां किसान आंदोलन के विरोध के बावजूद गांव तक पैठ बनाने में कामयाब हुई। जिन गांवों में भाजपा प्रत्याशी का विरोध हुआ वहां भी भाजपा को अच्छा खासा वोट मिला है।