Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैराेल खत्‍म होने के एक दिन पहले डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने यू-ट्यूब पर लांच किया भजन

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 12:58 PM (IST)

    डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की पैरोल रविवार को समाप्त हो रही है। वह बीती 17 जून को एक महीने के लिए पैरोल पर सुनारिया जेल से बाहर आया था और वर्तमान में यूपी के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में रह रहा है।

    Hero Image
    खत्म हो रही है डेरा प्रमुख की पैरोल, सोमवार सुबह लौटेगा रोहतक स्थित सुनारिया जेल

    जागरण संवाददाता, सिरसा : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने पैरोल खत्‍म होने के एक दिन पहले ही शनिवार रात को यू टयूब पर अपना नया भजन  "पाप छुपा के, पुण्य दिखा के बंदा करे तेरा शैतान। देख भगवान तेरा इन्सान, तुझको समझे है नादान।।'लांच किया। देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ विदेशों में भी डेरा अनुयायियों ने इस भजन के लिंक को इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया। इस भजन को डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने स्वयं लिखा, गाया व संगीतबद्ध किया है। इससे पहले भी डेरा प्रमुख के अनेक भजन आ चुके हैं तथा एमएसजी की सीरिज की फिल्मों के माध्यम से डेरा प्रमुख बड़े पर्दे पर भी दिखाई दे चुका है। पैरोल के दौरान भी राम रहीम ने अपने पहले के अंदाज को अपनाए रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज खत्म होगी एक महीने की पैरोल

    डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की पैरोल रविवार को समाप्त हो रही है। वह बीती 17 जून को एक महीने के लिए पैरोल पर सुनारिया जेल से बाहर आया था और वर्तमान में यूपी के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में रह रहा है। डेरा प्रमुख यूपी डेरे से ही अनुयायियों को आनलाइन होकर संबोधित कर रहा है। अपने यू टयूब चैनल के माध्यम से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी इत्यादि राज्यों के साथ साथ विदेशों से भी डेरा अनुयायी उनके यू टयूब से जुड़कर उनके प्रवचन सुनते हैं। डेरा प्रमुख की पैरोल अवधि रविवार, 16 जुलाई को खत्म हो रही है। संभावना है कि वह 17 जुलाई को सुबह सुनारिया जेल के लिए रवाना होगा।

    जेल में 700 भजन लिखने का दावा

    डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह का कहना है कि सुनारिया जेल में रहते हुए उसने 700 से अधिक भजन लिखे हैं जोकि अलग अलग भाषाओं में हैं। पैरोल की एक महीने की अवधि के दौरान यूपी डेरे में डेरा प्रमुख के वीडियो भी बनाए गए हैं जो संभवत जल्द रीलिज होंगे।

    डेरा प्रमुख बोला जल्द लौटूंगा परमानेंट

    यूपी डेरे में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डेरा प्रमुख ने कहा कि वह कानून की पालना करता है। परमात्मा ने साध संगत की पुकार सुन ली और वह अाप सब के बीच में आ गया है। परमात्मा ने चाहा तो वह परमानेंट बाहर आएगा।